प्रभास स्टारर “सालार” ने बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार कलेक्शन बनाया है. यह एक्शन पैक्ड फिल्म ने देश और दुनियाभर में दर्शकों का दिल जीता है. “सालार” ने प्रभास के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर बाहुबली-1 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, सिर्फ 12 दिनों में. फिल्म ने विश्वभर में 600 करोड़ की कमाई की है, और 13वें दिन के कलेक्शन में भी उच्च स्तर पर बनी रही है.
also read: कोलकाता पुलिस को मिली भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी
सालार का 13वें दिन का कलेक्शन
रिलीज के 13वें दिन सालार ने भारत में लगभग 12.60 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ भारत में फिल्म की कुल कमाई लगभग 376 करोड़ पहुंच चुकी है. वहीं दुनियाभर में फिल्म कमाई के मामले में 700 करोड़ के आंकड़े से थोड़ी ही दूर है. फिल्म का कलेक्शन अगर इसी तरह जारी रहा तो बहुत जल्द सालार 700 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी, जिसके बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड इसके नाम होगा. कमाई के मामले में फिल्म ने एक हाई बेंचमार्क सेट कर दिया है. इस फिल्म के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ना या बराबरी करना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल होने वाला है.
also read: गौतम अडानी की लंबी छलांग, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा
प्रभास की फिल्म सालार रिलीज के पहले से ही रिकॉर्ड्स बना रही है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो सालार ने शाहरुख की डंकी को काफी पीछे छोड़ते हुए रिलीज से पहले ही लगभग 49 करोड़ की कमाई टिकट से कर ली थी. यही नहीं यह आंकड़ा डंकी के ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा है. इसके अलावा साल 2023 में यूएस में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. प्रभास ने इस फिल्म में पहली बार श्रुति हासन के साथ स्क्रीन शेयर की है.
Also read: Gautam Adani overtakes Mukesh Ambani as India’s richest man
More Stories
Manipur BJP MLAs urge Centre to ban Kuki militants
Delhi AQI reaches 500, delaying trains and flights; schools and colleges go online
यूपी: बसपा से BJP की मुश्किलें बढ़ीं, वोट जातीय ध्रुवीकरण पर निर्भर