रणवीर इलाहाबादिया ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक प्रतियोगी से बातचीत के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी वाले वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस भेजा था और वीडियो हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद यूट्यूब ने कार्रवाई करते हुए इसे हटा दिया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। वहीं, सोमवार को व्यापक आलोचना के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें ‘कॉमेडी’ नहीं आती।
Also Read: फारूकी-तैयब हत्याकांड छह टुकड़ों में काटकर 21 दिन बाद जलायी चिता
इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर माफी, सोशल मीडिया पर बड़ी फॉलोइंग
रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक प्रतियोगी से बातचीत के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की थी। इसके कारण कई लोगों ने उनके ‘पॉडकास्ट’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। यह शो अपनी तीखी और आपत्तिजनक विषय-वस्तु के कारण कुछ वर्गों में लोकप्रिय है। रणवीर इलाहाबादिया के ‘एक्स’ पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक ‘फॉलोअर’ और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ ‘सब्सक्राइबर’ हैं। इलाहाबादिया ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी बल्कि मजाकिया भी नहीं थी।
Also Read: Comedian Samay Raina Under Police Scrutiny for Show Remarks
रणवीर ने मांगी माफी, कई शहरों में केस दर्ज
इलाहाबादिया ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कॉमेडी नहीं आती। मैं बस माफी मांगने आया हूं। कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का ऐसा उपयोग करना चाहता हूं। मुझे इसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना होगा। इस अनुभव से मैंने यही सीखा है। मैं वादा करता हूं कि खुद को सुधारूंगा। उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे।’’ मुंबई में इलाहाबादिया और शो से जुड़े अन्य लोगों पर केस दर्ज हुआ। भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने पुलिस और बांद्रा अदालत में दो मामले दायर किए। गुवाहाटी पुलिस ने भी इलाहाबादिया और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
Also Read: Mahesh Babu Wishes to Spend ‘Forever’ with Namrata Shirodkar on 20th Anniversary
More Stories
Shah Rukh Khan Sports Rs 21-Crore Watch at Met Gala 2025 – Here’s Why It Costs a Fortune
ऑपरेशन सिंदूर ने बॉलीवुड में भरा जोश, अक्षय बोले- जय हिंद; अनुपम समेत इन्होंने दिया रिएक्शन
Why Operation Sindoor Stands Out as India’s Unique Mission