मुंबई के दिल बांद्रा में स्थित शाहरुख खान का आलिशान बंगला ‘मन्नत’ हमेशा से उनके फैंस और दुनिया के बीच चर्चा का विषय रहा है। मन्नत को आर्किटेक-डिजाइनर कैफ फाकिह के साथ मिल खुद गौरी खान ने डिजाइन किया है। सी-फेसिंग इस बंगले में हर वो सुख-सुविधा मौजूद है जो कि एक अरबपति के घर में होती है। शायद यही कारण है कि मन्नत की अक्सर लोग अंबानी के घर से तुलना करते हैं। इस बंगले में कई बेडरुम, लिविंग एरिया, जिम, वॉक इन वार्डरोब, लाइब्रेरी और पर्सनल ऑडीटोरियम मौजूद है। 2001 में जब शाहरुख ने इसको खरीदा था तो इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रु थी और आज 2022 में मन्नत की कीमत 200 करोड़ रु है। वैसे आपको बता दें कि जब शाहरुख ने इस बंगले को खरीदा था तब इसका नाम ‘विला विएना’ था और इसके मालिक गुजरात के पारसी किकु गांधी थे।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने संगम में डुबकी लगाई