November 22, 2024

News , Article

raju punjabi

फेमस हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी, जिनकी आयु 40 वर्ष थी, हाल ही में हरियाणा के एक अस्पताल में अपने जीवन की आखिरी सांसें ली हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, राजू पंजाबी ने हाल ही में कुछ समय तक हिसार, हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती होकर पीलिया के इलाज की प्रक्रिया को जारी रखा था. उनके निधन से हरियाणवी संगीत उद्योग में शोक की लहर छाई है.

Also Read: मध्यप्रदेश: स्टेज पर करतब दिखा रहा था कलाकार, अचानक चेहरे पर लग गई आग 

राजू पंजाबी की फिर बिगड़ गई थी तबीयत

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती  कराना पड़ा था. गायक केडी देसी रॉक ने अस्पताल के बिस्तर से राजू की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राजू वापस आजा”.

Also Read: All’s well, we’re confident: Isro chief Somanath

सीएम खट्टर ने जताया शोक

cm khattar

राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हरियाणा के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “ प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

Also Read: John Cena ‘especially excited’ to make wrestling debut in India on WWE return

आखिरी गाना हुआ था रिलीज

बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजू ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनके गाने को लेकर ही है. राजू ने 20 अगस्त को एक वीडियो कोलाज शेयर किया था और लिखा था, “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा.”राजू पंजाबी को आचा लागे से, देसी देसी, तू चीज लाजवाब, लास्ट पेग और भांग मेरे यारा ने जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने सपना चौधरी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था.

Also Read: बदमाशों ने ज्योतिषी से जाना चोरी करने का शुभ मुहूर्त, फिर एक करोड़ रुपये की डकैती को दिया अंजाम