हरियाणवी गायक राजू पंजाबी, जिनकी आयु 40 वर्ष थी, हाल ही में हरियाणा के एक अस्पताल में अपने जीवन की आखिरी सांसें ली हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, राजू पंजाबी ने हाल ही में कुछ समय तक हिसार, हरियाणा के एक अस्पताल में भर्ती होकर पीलिया के इलाज की प्रक्रिया को जारी रखा था. उनके निधन से हरियाणवी संगीत उद्योग में शोक की लहर छाई है.
Also Read: मध्यप्रदेश: स्टेज पर करतब दिखा रहा था कलाकार, अचानक चेहरे पर लग गई आग
राजू पंजाबी की फिर बिगड़ गई थी तबीयत
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे थे लेकिन उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. गायक केडी देसी रॉक ने अस्पताल के बिस्तर से राजू की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “राजू वापस आजा”.
Also Read: All’s well, we’re confident: Isro chief Somanath
सीएम खट्टर ने जताया शोक

राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हरियाणा के सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “ प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
Also Read: John Cena ‘especially excited’ to make wrestling debut in India on WWE return
आखिरी गाना हुआ था रिलीज
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजू ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी उनके गाने को लेकर ही है. राजू ने 20 अगस्त को एक वीडियो कोलाज शेयर किया था और लिखा था, “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा.”राजू पंजाबी को आचा लागे से, देसी देसी, तू चीज लाजवाब, लास्ट पेग और भांग मेरे यारा ने जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है. उन्होंने सपना चौधरी के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम किया था.
More Stories
Wife Threw Chilli Powder At Ex Top Cop, Tied Him Up
Kesari Chapter 2 box office collection day 3: Akshay Kumar, Madhavan-starrer continues upward climb, earns ₹29 crore
Leclerc surprised by Saudi podium, urges Ferrari to keep pushing