74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन की घोषणा मंगलवार को हो चुकी है। ये भव्य टीवी अकादमी पुरस्कार 12 सिंतबर, 2022 को अमेरिका स्थित लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में आयोजित होगा। इस नॉमिनेशन लिस्टा में सबसे आगे सेवरेंस, स्किवड गेम, स्ट्रेंजर थिंग्स, बैरी यूफोरियो, टेड लासो जैसे शो शामिल है। इस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनियों का एलान अभिनेता और कॉमेडियन जेबी स्मूव, ब्रुकलिन मेलिसा फुमेरों ने किया है।
सक्सेशन को मिले 25 नॉमिनेशन
इस नॉमिनेशन की बात करें तो सक्सेशन व्यंग ड्रामा शो को एमी अवॉर्ड्स में 25 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं, स्क्विड गेम की बात करें तो स्क्विड गेम ड्रामा लिस्ट में शॉर्टलिस्ट होने वाला पहला नॉन इंग्लिश शो बन गया है।आपको बता दें, ये पहली बार है जब एमी पुरस्कारों के नॉमिनेशा का एलान इस बात की बिना स्वीकृति के किया गया है कि कौन सा नेटवर्क या प्लेटफॉर्म लिस्ट में सबसे आगे है।
नेटफ्लिक्स को मिले 105 नॉमिनेशन
जानकारी के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा एचबीओ/एचबीओ मैक्स के कॉम्बो के 140 शोज किया गया है। जबकि नेटफ्लिक्स को 105 नॉमिनेशन मिले हैं।
More Stories
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Reliance Jio issued notice over noise pollution from Pune office
Nepal sharply hikes permit fee for Everest climbers