January 23, 2025

News , Article

भारत Vs इंग्लैंड तीसरा ODI आज

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। टॉस का सिक्का 3 बजे उछाला जाएगा। अगर टीम इंडिया अंग्रेजों को आज हरा देती है तो 8 साल बाद कोई भारतीय टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम करेगी। इससे पहले 2014 में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी। सीरीज का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद इंग्लिश टीम को उनके घर में भारत कभी भी मात नहीं दे पाया है।

अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 105 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 56 मैच भारत ने जीता है। वहीं, इंग्लैंड को 44 मैच में जीत मिली है। 2 मैच टाई रहे और 3 मुकाबलों में कोई रिजल्ट नहीं निकला है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला काफी अहम होगा। उनका खराब फॉर्म लगातार जारी है और उन्हें टीम से बाहर करने और बनाए रखने को लेकर पूरी दुनिया में बहस छिड़ी हुई है।