दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज (14 जून) दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सुशांत को याद कर रहे हैं। इस बीच एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने भी सुशांत सिंह के साथ की 4 थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, “मैं हर दिन तुम्हें याद करती हूं (मिस यू एवरी डे)।” इसके साथ रिया ने ब्लैक हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है। इन सभी फोटोज में रिया और सुशांत एक दूसरे के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं।
श्वेता सिंह ने आगे लिखा, “हम आपके सम्मान में, आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों का अनुकरण करते रहेंगे। भाई, आपने दुनिया को बेहतर होने के लिए बदला और आपकी अनुपस्थिति में भी हम ऐसा करना जारी रखेंगे। आइए हम सभी आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से कर्म करें।”
More Stories
‘Op Sindoor’ Success: CM to Lead Tiranga Yatra in Nagpur on Sunday
बॉक्स ऑफिस: ‘रेड 2’ हिट, बाकियों का क्या हाल
Cannes 2025: स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो इमोशनल हुए टॉम क्रूज, कान समारोह में हुआ ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का प्रीमियर