कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और कैटरीना कैफ समेत कई चर्चित हस्तियां कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सोनिया तो कोरोना होने की वजह से ही ED के सामने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पाईं। यानी देश में एक बार फिर से कोरोना सिर उठाने लगा है।
देश में पिछले हफ्ते, यानी 30 मई से 5 जून के बीच कोरोना के रिकॉर्ड 25,300 मरीज मिले हैं। यह पिछले तीन महीने, यानी 7 से 13 मार्च के बीच मिले केस के बाद सबसे ज्यादा वीकली केस हैं। ये 23-29 मई के केसेज की तुलना में 45% ज्यादा हैं। 23-29 मई के दौरान देश में 17,361 नए मरीज मिले थे। हालांकि, इस दौरान मौतों का कम होना राहत की बात रही।
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना का बढ़ना जारी है। महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते कोरोना के 7,253 नए मरीज मिले, जो उससे पहले के हफ्ते की तुलना में 130% यानी दोगुने से भी ज्यादा हैं। 23-29 मई के दौरान राज्य में कोरोना के 3,142 मरीज मिले थे।
More Stories
UPSC Result 2025: झारखंड की छाया कुमारी ने हासिल किया 530वां स्थान, पिता ने कहा…
BCCI Sends Tough Message To Pakistan After Pahalgam Terror Attack
पहलगाम हमले पर बोले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के विरोध के बीच कही ऐसी बात