टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। रविवार को कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई।
वहीं, रविवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह किसी बीच पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह मालदीव में अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी मालदीव में परिवार के साथ छुट्टी मनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने संगम में डुबकी लगाई