November 25, 2024

News , Article

West Bengal Voting

प.बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, EVM तालाब में फेंकी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत आज देशभर के कई राज्यों में वोटिंग हो रही है. वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से हिंसा देखने को मिल रही है. दक्षिण 24 परगना के कुलतली में EVM और VVPAT मशीन को पानी में फेंके की ख़बर सामने आई है. भीड़ ने EVM और VVPAT को पानी में फेंका दिया, यह घटना कुलतली के बूथ नंबर 40, 41 की है. सातवें चरण के चुनाव के दौरान हुई हिंसा में पोलेरहाट में ISF, CPIM के कई समर्थक घायल हैं. इस हमले का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया जा रहा है. हमले में देसी बम के इस्तेमाल की भी खबर आ रही है. फिलहाल स्थिति से निपटने के लिए पोलेरहाट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं.

Also Read: पुणे पोर्श एक्सीडेंट: आरोपी नाबालिग की मां भी गिरफ्तार; जांच के लिए बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल चुनावी हिंसा का वीडियो

सोशल मीडिया पर चुनाव हिंसा का जो वीडियो सामने आया है, उसमें भीड़ के पीछे कुछ पुलिस वाले दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान कुछ लोग पास ही बने तालाब में कूद गए. पुलिस वाले हाथ में लाठी लेकर भीड़ के पीछे भाग रहे हैं.  संदेशखाली और भांगर सहित कई इलाकों से चुनावी हिंसा की खबरें भी मिल रही हैं. बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले संदेशखाली में शुक्रवार रात शुरू हुई हिंसा आज सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद भी जारी थी. वहां कल रात महिलाओं ने सड़कों पर निकलकर हाथों में डंडे और झाड़ू लेकर प्रदर्शन किये. हालांकि पुलिस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि तनाव तब शुरू हुआ जब भाजपा के कुछ स्थानीय समर्थकों ने कुछ स्वयंसेवियों की पिटाई कर दी.

Also Read: गोल्ड स्मगलिंग का अनोखा तरीका, एयर होस्टेस प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई 1 किलो सोना

ममता बनर्जी पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने संदेशखाली में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के वीडियो साझा किये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मतदाताओं को धमकाने के लिए पार्टी के गुंडों और राज्य पुलिस को खुली छूट देने का आरोप लगाया.  जादवपुर लोकसभा क्षेत्र के भांगर में आज सुबह मतदान शुरू होते ही एक मतदान केंद्र के सामने तृणमूल कांग्रेस और ऑल इंडिया सेकुलर फ्रंट (एआईएसएफ) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. एआईएसएफ की एक महिला कार्यकर्ता के सिर में चोट लगी है. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एआईएसएफ उम्मीदवार नूर आलम खान के वाहन पर हमला किया था.

Also Read: Celebrating World Milk Day: The Benefits of Drinking Milk

पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा ने देशभर में बटोरी थीं सुर्खियां

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान कई बार हिंसा के मामले सामने आ चुके हैं. चुनावी हिंसा को लेकर अक्सर तृणमूल कांग्रेस विपक्षियों के निशाने पर रही है. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा ने भी देशभर में सुर्खियां बटोरी थी. तब पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को भी फटकार लगाई थी.

Also Read: Second plot to target Salman Khan at Panvel farmhouse, 4 held