बाराबंकी की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सपा के युवराज ने अब एक नई बुआ का सहारा लिया है. ये नई बुआ बंगाल में हैं और उन्होंने घोषणा की है कि वह INDI समूह को बाहरी समर्थन देंगी. इन लोगों के सपनों की परीक्षा देखिए, कांग्रेस के नेता ने कहा कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. इसके बाद सपा के युवराज का दिल टूट गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, यह इंडी गठबंधन वाले ताश के पत्ते की तरह बिखरने लगे हैं. अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा के शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली है.
Also Read: जेट एयरवेज के संस्थापक की पत्नी अनीता गोयल का निधन
वो नई बुआ जी बंगाल में हैं और उन्होंने कह दिया है कि वह INDI वालों को बाहर से समर्थन देंगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके सपनों की परीक्षा देखिए, कांग्रेस के नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे. यह सुनते ही समाजवादी युवराज का दिल टूट गया, बस आँसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए.
Also Read: गिरफ्तारी से बचने के लिए राखी सावंत ने बीमारी का किया ड्रामा
पीएम मोदी ने कहा विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वह केवल एक मजबूत सरकार ही दे सकती है
पीएम मोदी ने कहा कि क्या आप इस बेतरतीब खिचड़ी को वोट देकर अपना वोट बर्बाद करना चाहेंगे? कोई भी व्यक्ति अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहेगा. अगर INDI गठबंधन का सांसद बनता है, तो उसकी पार्टी का काम यही होगा कि उसने मोदी को एक दिन में कितनी और कैसी गाली दी, और इससे मोदी परेशान हुआ या नहीं। बस यही उनका काम होगा.
Also Read: हैदराबाद और गुजरात के बीच रद्द हुए मुकाबले के बाद प्लेऑफ का समीकरण
पीएम मोदी ने कहा कि आपको ऐसे सांसद चाहिए जो काम करें और आपका भला करें. आपको 5 साल तक मोदी को गाली देने वाले नहीं, बल्कि क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए. इसके लिए आपके पास एकमात्र विकल्प है और वह है कमल. कमजोर सरकार का सारा ध्यान केवल समय निकालने पर होता है. अगर आपको विकास की तेज रफ्तार चाहिए तो वह केवल एक मजबूत सरकार ही दे सकती है.
Also read: सुप्रीम कोर्ट की फटकार: उत्तराखंड में जंगल की आग पर सवाल
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल