19 अप्रैल को गया लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान होने वाला है। मतदान के समय के निकट आते ही, जिले में चुनावी गतिविधि बढ़ती जा रही है। गुरुवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने चुनावी सभा की संवाद किया, जो राजद के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हुई। उन्होंने विपक्षियों पर कड़ा निर्णय दिया, मीसा भारती द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जेल भेजने के बयान पर कड़ा आपत्ति जताई।
Also Read: पीएम मोदी: भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी, ईडी मामलों में सिर्फ 3% राजनेताओं के खिलाफ
भ्रष्टाचार और विपक्षियों के आरोपों का जवाब
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगने के लिए गए चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष के नेता किस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं, यह निंदनीय है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। हमारे देश के गौरव हैं। इस तरह की भाषा का प्रयोग कर दुनिया में क्या संदेश देना चाहते हैं। यह कौन लोग बोल रहा है जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप हैं। इनके परिवार के सदस्य लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत परिवार के कई लोगों के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं।
ऐसे में मुझे लगता है इस तरह की भाषा सिर्फ व सिर्फ बदले की भावना दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कई लोग हैं, जो भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। कई ऐसे लोग भी हैं, जातपात और मजहब के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जातियों में बाट कर बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है। महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उनके हक और अधिकारों को छीनने का काम किया है। ऐसे में जरुरी है, हमलोगो को एक होकर ऐसे लोगों को चिन्हित करें।
Also Read: ज़ख्मी जवान को 4 घंटे में लद्दाख से दिल्ली लाकर डॉक्टरों ने जोड़ा कटा हाथ
चिराग पासवान का राजनीतिक बयान और विपक्षी प्रत्याशी पर निशाना
चिराग पासवान ने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनकी पृष्ठभूमि पर नहीं जाना चाहता हूं। मैं नहीं जानना चाहता कि कब किस प्रस्थिति में कैसे उनके परिवार के साथ दुर्घटना हुई थी और परिवार के सदस्य के साथ उनके पिता के साथ और किस तरीके से हत्या हुई थी और वह दौर क्या था। जिस तरीके से उस वक्त बिहार के अधिकांश जिले नक्सल से प्रभावित होते थे।
बिहार के कई जिले विकास के नाम से नहीं सिर्फ नक्सलवाद के लिए जाने जाते थे। आज बिहार विकास के लिए जाना जाता है। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सह हम पार्टी के सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए लोगों से समर्थन मांगे। मालूम हो कि लोजपा रामविलास पार्टी के नेता चिराग पासवान के जिले में बेलागंज विधानसभा के बाद बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फहतेपुर और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा होना है।
Also Read: परंपरा बरकरार रखेंगे पीएम मोदी, दौसा में आज 2 मिनट के लिए रुकेगा रोड शो
More Stories
Srihari LR Joins Elite Club as India’s 86th Chess Grandmaster
Pakistan Urges India to Revoke Indus Waters Treaty Suspension
Cannes 2025: स्टैंडिंग ओवेशन मिला तो इमोशनल हुए टॉम क्रूज, कान समारोह में हुआ ‘मिशन इम्पॉसिबल 8’ का प्रीमियर