बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई, गया, औरंगाबाद, और नवादा क्षेत्रों में मतदान होगा. यहां पर एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से होगा, लेकिन चुनावी प्रक्रिया के लिए पहले चरण में उम्मीदवारों की जमीन आरजेडी के पक्ष में है. इन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा.
बिहार में पहले चरण में चार लोकसभा सीटों पर मतदान
इन सभी सीटों पर महागठबंधन के घटक दल आरजेडी के प्रत्याशी मैदान में होंगे. एनडीए के सहयोगियों में बीजेपी के दो, नवादा और औरंगाबाद, जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के गया और लोजपा के रामविलास एक प्रत्याशी जमुई से मैदान में हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को जिन चार सीटों पर मतदान होगा, उनमें जमुई, गया, औरंगाबाद और नवादा की सीटें शामिल हैं.
जमुई लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो, यहाँ कुल मतदाता 19 लाख 5487 हैं. इस क्षेत्र में एनडीए की ओर से लोजपा के रामविलास ने अपना प्रत्याशी उतारा है. यहाँ से स्वर्गीय रामविलास पासवान के जमाई, अरुण भारती, चुनाव में हैं. उनका मुकाबला राजद के प्रत्याशी, अर्चना रविदास से है.
जमुई सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. चिराग पासवान ने 2014 से यहाँ से सांसद का कार्य किया है. इस बार, वे अपनी सीट को अपनी बहनोई को सौंप दी हैं. राजद के प्रत्याशी, अर्चना रविदास को जहां लालू यादव का भरोसा है, वहीं लोजपा के अरुण भारती को मोदी के भरोसे हैं.
जमुई, गया, औरंगाबाद, और नवादा क्षेत्रों में मतदान होगा
जब हम गया लोकसभा क्षेत्र की ओर देखते हैं, तो यहाँ कुल वोटर 18 लाख 16 हजार 815 हैं। गया संसदीय क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. गया सीट एनडीए की ओर से हम के खाते में गई है. यहाँ से हम के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी खुद चुनावी मैदान में हैं. मांझी का मुकाबला राजद के कुमार सर्वजीत से है, जो नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार बिहार दौरे पर
जब हम औरंगाबाद सीट की बात करते हैं, तो यहाँ कुल मतदाता 18 लाख 69 हजार 727 हैं. औरंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से तीसरी बार सुशील सिंह चुनाव मैदान में हैं. इनका सीधा मुकाबला राजद के अभय कुशवाहा से है. अभय कुशवाहा जदयू के पूर्व विधायक और युवा अध्यक्ष रहे हैं. चुनाव के ठीक पहले उन्होंने राजद का दामन थाम लिया है. यहाँ जातीय गोलबंदी ही महत्वपूर्ण है. औरंगाबाद से कांग्रेस के निखिल कुमार चुनाव लड़ते रहे हैं.
Also Read: चंड़ीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं किरण खेर एक्ट्रेस ने बताई यह वजह
अब बात नवादा लोकसभा सीट की है. यहाँ कुल मतदाता 20 लाख 6 हजार 124 हैं. नवादा में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. भाजपा के उम्मीदवार हैं विवेक ठाकुर, जो डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे और राज्यसभा के सदस्य भी हैं. राजद ने यहाँ से एक नए खिलाड़ी श्रवण कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
More Stories
PM Discusses Tesla’s India Entry with Elon Musk
Facebook Losing Relevance? ‘Worried’ Zuckerberg Breaks Silence
सीलमपुर हत्याकांड: पोस्टरों से झलकी दहशत