December 23, 2024

News , Article

ब्रिटिश PM बनने से एक कदम दूर सुनक

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने से महज एक कदम दूर हैं। बुधवार रात पांचवें राउंड की वोटिंग में सुनक को 137, जबकि फॉरेन सेक्रेटरी लिज ट्रस को 113 सांसदों के वोट मिले। इन दोनों कैंडिडेट्स में से ही कोई एक कंजर्वेटिव पार्टी का लीडर बनेगा और यही लीडर अगला ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर होगा। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुनक ही अक्टूबर में बोरिस जॉनसन की जगह लेंगे।

सितंबर में होने वाली कंजर्वेटिव पार्टी मेंबर्स की पोस्टल बैलेट वोटिंग से पहली सुनक और ट्रस पूरे ब्रिटेन का दौरा करेंगे। इस दौरान वो पार्टी मेंबर्स को अपनी पॉलिसी और प्रायोरिटी की जानकारी देंगे।

कंजर्वेटिव पार्टी के करीब 2 लाख मेंबर्स हैं। ये ब्रिटेन की कुल आबादी का करीब 0.3% हैं। 7 जुलाई को बोरिस जॉनसन ने संसदीय दल के नेता के पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, वो अक्टूबर तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।