पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी भी परीक्षा होती है. आप उस जगह पर हैं, जहां विश्व के नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों के बैच बदलते रहते हैं. मगर टीचर के बैच नहीं बदलते हैं. हर मां-बाप ने किसी न किसी रूप में इस समस्या को झेला है. ऐसे में इसका समाधान क्या है. परीक्षा सबकी ज़िंदगी में आती है.
Also Read: ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइलों का मार्च तक निर्यात शुरू करेगा भारत
घरवाले पैदा करते हैं प्रेशर
पीएम मोदी ने कहा, मां बाप प्रेशर पैदा करते हैं. जल्दी उठता नहीं, सोता रहता है, ये कहते रहते हैं कि देख तेरा दोस्त पढ़ रहा है तू नहीं पढ़ रहा फेल हो जाएगा. मां थक जाती तो पापा की कॉमेटरी शुरू, उसके बाद बड़े भाई की फिर स्कूल जाए तो टीचर की कमेंटरी शुरू हो जाती है. पीएम मोदी ने पैरेंट्स से कहा कि बच्चों की तुलना किसी से ना करें. बच्चों के मन में द्वेष की भावना पैदा होती है.
Read also: टीएमसी ममता बनर्जी ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम
दोस्तों से संवाद करें
पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि होशियार बच्चों से दोस्ती करें. उनसे द्वेष ना करें. दोस्तों से कई विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोई गणित में तेज है तो उससे गणित सीख लीजिए. कोई भाषा में तेज है तो उससे भाषा के बारे में जानकारी ले लिया जाए. दोस्ती के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि दोस्ती बिना लाभ-हानि के होता है. दोस्ती पूरी ज़िंदगी भर की होती है. हमें अच्छे दोस्तों से सीखने की ज़रूरत है.
Read Also: अयोध्या में बनेंगे 13 और नए मंदिर
परीक्षा में घबराहट
पीएम मोदी ने कहा कि प्रश्न पत्र देखने के बाद हमलोग हड़बड़ाने लगते हैं. ऐसे में हमें सबसे पहले सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ना चाहिए. प्रश्न पत्र देखने के बाद हमें समय के हिसाब से सभी प्रश्नों को बांट लेना चाहिए.
Read also: Bopanna Win: Maiden Australian Open Final as World No.1
लिखना बेहद जरूरी है
पीएम मोदी ने कहा कि कंप्यूट और मोबाइल के युग में हम लिखना भूल गए हैं. ऐसे में हमें लिखने की आदत डालनी चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि सभी सवालों को परीक्षा में जाने से पहले खुद से लिख लेना चाहिए. लिखने से हमें पता चल जाता है कि हम किसी सवाल में कितना समय दे सकते हैं. लिखने से हमें सवाल आसानी से समझ सकते हैं.
Also Read: The Unfading Relevance of Newspapers in the Digital Age
नींद हमारे लिए बेहद जरूरी है
पीएम मोदी ने कहा हर इंसान के लिए नींद बेहद जरूरी है. नींद से हमारा शरीर मजबूत होता है. कम नींद लेना खतरनाक है. छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समय पर सोएं, समय पर जगें. पीएम मोदी ने स्टूडेंट्स से कहा 30 सेकंड के अंदर मुझे गहरी नींद आ जाती है.
Also Read: Unveiling the Tapestry of India’s Newspaper Press
संतुलित आहार
पीएम मोदी ने छात्रों को कहा कि संतुलित आहार हमारे लिए बेहद जरूरी है. स्टूडेंट्स को कहा कि आप संतुलित आहार लें. आहार में संतुलन का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. फिटनेस के लिए एक्सरसाइज जरूरी है. पीएम मोदी ने एग्जाम के बारे में टिप्स देते हुए छात्रों को कहा कि पढ़ाई, लिखना, संतुलित आहार, एक्सरसाइज, मानसिक शांति हमारे लिए बेहद जरूरी है.
मोबाइल के कई पॉजीटिव उपयोग
पीएम मोदी ने कहा कि मोबाइल सिर्फ सोशल मीडिया के लिए नहीं है, बल्कि मोबाइल के मदद से हम बहुत काम आसानी से कर सकते हैं. मोबाइल की मदद से हम अपनी पढ़ाई कर सकते हैं. किसी प्रोजेक्ट को कर सकते हैं. डिक्शनरी, कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल