मुंबई एयरपोर्ट पर जिस विदेशी नागरिक से ये करेंसी बरामद की गई वो दुबई जा रहा था. उसने इस करेंसी को बिस्किट के पैकेट में छुपा कर रखा था.
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक विदेशी नागरिक से 22 लाख रुपए की विदेशी करेंसी बरामद की. जिस विदेशी नागरिक से ये करेंसी बरामद की गई वो मुंबई से दुबई जा रहा था. उसने इस करेंसी को बिस्किट के पैकेट में छुपा कर रखा था.
(CSMIA) के अधिकारियों ने दुबई से मुंबई पहुंचे एक भारतीय नागरिक के पास 5.20 करोड़ रुपये की कीमत का 9.895 किलोग्राम सोना जब्त किया.
इस सोने को विशेष रूप से डिजाइन किए गए नौ जेबों वाले चेस्ट बेल्ट में रखा गया था.तीनों यात्रियों को अरेस्ट करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. . यह यात्री इंडिगो की फ्लाइट से चेन्नई से मुंबई आया था.गोल्ड डस्ट को उसने अंडर गारमेंट्स में छुपा रखा था. ये भारतीय यात्री जेद्दा से सउदिया SV 772 फ्लाइट से आए थे.
More Stories
भारत का जल प्रबंधन: चिनाब नदी पर नहरों का विस्तार और नई संभावनाओं की तलाश
‘Op Sindoor’ Success: CM to Lead Tiranga Yatra in Nagpur on Sunday
COVID Surge in Hong Kong and Singapore Amid New Wave