देश की राजधानी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी करने की चाहत पूरी न होने पर दिल्ली पुलिस के एक हवलदार ने साल 2020 में इस्तीफा दे चुकी पूर्व महिला सिपाही की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्याकांड का ऐसा जाल बुना गया कि दो साल तक पूर्व सिपाही की हत्या का राज नहीं खुला।
मामले की जांच क्राइम ब्रांच के पास पहुंची तो पुलिस ने हत्याकांड की पूरी साजिश से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस के हवलदार सुरेंद्र सिंह राणा (42), साले राविन (26) निवासी गांव ससरौली, झज्जर, हरियाणा निवासी और राविन के दोस्त राजपाल (33) निवासी गांव सुनरेती, झज्जर निवासी को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: Dunzo Co-Founder Dalvir Suri to Depart from Financially Struggling Startup
पुलिस ने सुरेंद्र की निशानदेही पर पूर्व महिला सिपाही का कंकाल बुराड़ी इलाके में नाले से बरामद कर लिया है। आरोपी ने गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को नाले में पत्थरों के नीचे छिपा दिया था।
पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक विभाग के पास भेज दिया है। अब पुलिस पूर्व सिपाही की पहचान को पुख्ता करने के लिए उसकी मां का डीएनए सैंपल लेकर उनसे मिलान करने की तैयारी कर रही है।
Also Read: गूगल मैप की मदद से कर रहे थे ड्राइव, कार नदी में गिरी, दो युवा चिकित्सकों की मौत
परिजनों को अलग-अलग जगह से आते थे फोन
उसने 2020 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद से इस्तीफा दे दिया। वह मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगी। गायब होने के बाद परिवार को कभी पंजाब, कभी अलीगढ़ तो कभी मेरठ व दूसरे स्थानों से किसी अरविंद नाम के युवक के कॉल्स आने लगे। अरविंद कॉल पर कहता था कि उसने शबनम से शादी कर ली है, शबनम उसके साथ है, अरविंद को अपने घर वालों से डर है।
Also Read: अनएकेडमी टीचर ने भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद ग़ोरी से की पीएम मोदी की तुलना
घर वाले कहीं उसकी व शबनम की हत्या न कर दें, इसलिए वह छिपते फिर रहे हैं। परिजनों ने शबनम से बात कराने की बात कही तो वह टाल देता था। परिवार वापस जब उस नंबर पर कॉल करता तो उसका नंबर बंद आता था। फोन आने पर परिजन जब उससे पूछते तो वह राहगीर का फोन होने की बात करता।
Also Read: Lal Bahadur Shastri: A Legacy of Simplicity and Service
गुमराह करता रहा हवलदार सुरेंद्र सिंह राणा
पुलिस ने पूछताछ के दौरान सुरेंद्र को हिरासत में लिया तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। पहले तो उसने हत्या की बात स्वीकार नहीं की। बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार की तो शव को यमुना में फेंकने की बात करने लगा। पुलिस ने दिल्ली में यमुना से सटे सभी थानों में शबनम का शव मिलने की पड़ताल की।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने शनिवार को बुराड़ी इलाके के नाले से शबनम के कंकाल को बरामद करवाया। कंकाल नाले के अंदर कई पत्थरों के नीचे दबा था। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर छानबीन के लिए भेजा। आरोपी परिवार के नजदीक रहकर उनको गुमराह करता रहा। इसके अलावा वह शबनम की ढूंढने में मदद का नाटक भी करता रहा।
Also Read: Rs 100 Hammer, Rs 1,300 Disc Cutter: Tools Used In Rs 25 Crore Delhi Heist
इसलिए की गई पूर्व महिला सिपाही की हत्या
शबनम ने वर्ष 2014 में दिल्ली पुलिस ज्वाइन की थी। पीसीआर में उसकी तैनाती हुई। सुरेंद्र भी पीसीआर में उस समय हवलदार था। दोनों की पहचान हो गई। सुरेंद्र शबनम के घर बुलंदशहर भी आने लगा। यहां तक परिवार के कार्यक्रम में शामिल होता था। सुरेंद्र शादीशुदा था। उसका एक बच्चा है। परिवार अलीपुर में रहता है।
इधर शबनम तरक्की करती जा रही थी। सुरेंद्र को लगता था कि वह यूपीएससी पास कर लेगी। सुरेंद्र ने शबनम से शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन शबनम इसके लिए तैयार नहीं थी। सुरेंद्र को लगता था कि कहीं शबनम उसके परिवार से यह राज न खोल दे। इसलिए उसने उसकी हत्या की योजना बनाई।
Also Read: Mahatma Gandhi: The Life and Legacy of the Apostle of Non-Violence
आठ सितंबर 2021 को हत्या कर बुराड़ी नाले में फेंककर पत्थरों में छिपा दिया। बाद में हत्याकांड पर पर्दा डालने के लिए वह परिवार के साथ शबनम को तलाश करने का नाटक करता रहा।
वह बकायदा मुखर्जी नगर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों पर शबनम की तलाश करने का दबाव बनाता था। परिवार को गुमराह करने के लिए वह अपने साले रावित से अरविंद बनकर अलग-अलग इलाकों में कॉल भी करवाता था।
Also Read: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को दी पुष्पांजलि
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा