सहारनपुर में हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर तेज़ गोलियों का हमला किया. इस हमले के दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए भागा. इस घड़ी में, गोलियों की ध्वनि से पूरा इलाका आतंकित हो गया. इसके अलावा, सहारनपुर जनपद के नकुड़ में प्रॉपर्टी डीलर पर बाइक सवार करीब आधा दर्जन हमलावरों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने शटर गिराकर पीछे के रास्ते से भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है.
also read: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में होगा एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार
50-60 राउंड गोलियों का फायर
बताया गया कि जैसे ही उसने ऑफिस का शटर उठाया, तीन बाइकों पर सवार होकर आए सात-आठ युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अंकुश ने तुरंत ऑफिस का शटर बंद कर लिया और ऑफिस में बने पीछे के गेट से गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई. इस हमले के दौरान हमलावरों ने करीब 50-60 बार फायरिंग की, जिससे ऑफिस के दोनों शटर छलनी हो गए और गोलियां शटर को पार कर दीवार और काउंटर में जा घुसी.
वहीं, पीड़ित युवक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए और उन्हें अपने साथ ले गई. उधर, एसपी देहात सागर जैन ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा