जब मेरठ की मुस्कान ने अपने पति की हत्या कर उसके टुकड़े ड्रम में छिपा दिए थे, तो लगा था कि इससे ज़्यादा खौफनाक कुछ नहीं हो सकता। लेकिन बलिया की माया तो उससे भी कहीं ज़्यादा खतरनाक निकली। उसने अपने पति के टुकड़े इस तरह फेंके कि वो आज तक नहीं मिले। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सामने आया है, जहां प्यार में अंधी एक 50 साल की महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मेरठ का साहिल-मुस्कान केस अभी लोगों की यादों से गया भी नहीं था कि बलिया की इस वारदात ने सबको हैरान कर दिया है। करुणा सिंधु की रिपोर्ट में जानिए इस खौफनाक हत्याकांड की पूरी कहानी।
Also read : भारतीय सेना ने त्राल में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन नादेर शुरू किया
इस काम में उसका साथ दिया उसके आशिक ने. महिला ने न सिर्फ पति की हत्या की बल्कि उसके शव को 6 टुकड़ों में काटा और फिर नदी किनारे फेंक दिया. आरोपी महिला और उसका आशिक अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों की मदद करने वाले दो और आरोपियों को भी पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा. सवाल फिर एक बार यही है कि समाज किस ओर जा रहा है. रिश्तों की तो मानो कोई अहमियत ही नहीं रह गई. आए दिन पति-पत्नी की हत्या की खबरें सामने आती हैं. जिसके साथ सात जन्मों तक जीने-मरने की कसम खाई उसे एक ही पल में 6 टुकड़ों में काटने से पहले माया देवी ने एक बार भी नहीं सोचा. आरोपी माया देवी बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर की रहने वाली है.
Also read : सितारे जमीन पर भी निकली रीमेक, हॉलीवुड की इस फिल्म की कॉपी है आमिर खान की फिल्म
पति की हत्या के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंची माया, प्रेमी संग रची थी खौनी साजिश
उसका किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिस वजह से उसने पति की प्रेमी संग मिल हत्या कर दी. पति के शव को 6 टुकड़ों में काटकर उसने सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में घाघरा नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक बलिया, ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी माया देवी समेत उसके प्रेमी अनिल यादव और प्रेमी के दो दोस्तों सतीश यादव और ड्राइवर मिथिलेश को गिरफ्तार कर लिया है.माया देवी इतनी शातिर है कि पति को मौत के घाट उतारकर वह खुद ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक, माया देवी ने 10 मई को बलिया थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सेना के BRO विंग से रिटायर्ड उसके पति देवेंद्र कुमार बेटी को लाने बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन गए थे.
पुलिस ने जब धड़ की शिनाख्त की तो पता चला की यह तो देवेंद्र कुमार का है. पुलिस सिर की बरामदगी में लगी हुई है. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जांच के दौरान माया से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें पूरा मामला खुल गया. पुलिस अधीक्षक बलिया, ओमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि देवेंद्र के सिर को उन्होंने घाघरा नदी में फेंक दिया है. गोताखोरों की मदद से सिर की तलाश की जा रही है. मृतक देवेंद्र की बेटी ने 12 मई को शव की शिनाख्त होने के बाद बलिया थाना कोतवाली में तहरीर देकर अपनी मां माया देवी और उसके प्रेमी अनिल यादव और उसके दोस्तों सतीश और बोलेरो गाडी के ड्राइवर मिथलेश पटेल के खिलाफ हत्या का मुक़दमा भी दर्ज कराया था.
More Stories
COVID Surge in Hong Kong and Singapore Amid New Wave
बॉक्स ऑफिस: ‘रेड 2’ हिट, बाकियों का क्या हाल
IPL 2025: तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर हुए चोटिल, लीग के बाकी बचे मैचों से हुए बाहर; NCA और BCCI पर उठ रहे सवाल