December 19, 2024

News , Article

murder

यूपी में होली के दिन म्यूजिक बजाने को लेकर हुआ विवाद, देवर ने की भाभी की हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में होली के दिन साउंड बॉक्स चलाने पर हुए विवाद में एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दिया गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के देवर के खिलाफ केस दर्ज की है.

Also Read: महाराष्ट्र: नमाज से लौटते बच्चे को किडनैप किया, 23 लाख के चलते कर डाली हत्या

पुलिस ने बताया कि सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में साउंड बजाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें परिवार के लोगों ने ही 35 वर्षीय एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. एएसपी (वेस्ट) संजय राय ने बताया कि साउंड बॉक्स को लेकर ही विवाद हुआ था. जिसके बाद लक्ष्मीकांत गौतम की पत्नी कलावती (35) को लाठियों से पीटा. महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Also Read: Mumbai becomes Asia’s billionaire capital, topped by Mukesh Ambani

मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के देवर शिव प्रकाश, उसके बेटे दीपक और पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.  

Also Read: Virat Kohli Breaks ‘Mr IPL’ Suresh Raina’s Record with Sensational T20 Feat

होली के दिन गांव में घायलों की वारदात: पुलिस जांच में जुटी

ऐसा ही एक मामला पीलीभीत से सामना आया है. यहां भी तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लेकर विवाद हुआ और नौबत पत्थरबाजी से लेकर गोलीबारी तक पहुंच गई. इस घटना में कई लोग घायल भी हो गए.  

Also Read: Virat Kohli Breaks ‘Mr IPL’ Suresh Raina’s Record with Sensational T20 Feat

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के बरखेड़ा थाना इलाके में होली वाले दिन म्यूजिक बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद गांव में गोलियां चलाई गईं जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. जबकि तीन युवक पत्थरबाजी में घायल हो गए. सीओ ने बताया कि दोनों गुट वर्तमान प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान के थे और इस मामले में जांच की जा रही है. 

Also Read: Arvind Kejriwal produced before Rouse Avenue Court by ED