January 22, 2025

News , Article

हनुमान चालीसा पढ़ी, 10 रुपये भी चढ़ाए, फिर चालाकी से मंदिर का दानपात्र खाली कर गोली हो गया

हनुमान चालीसा पढ़ी, 10 रुपये भी चढ़ाए, फिर मंदिर का दानपात्र किया खाली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हरियाणा के रेवाड़ी में हुई एक घटना को दर्शाया गया है। यह घटना एक मंदिर के दान पेटी से पैसे की चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, जिस बात ने सभी को हैरान कर दिया वह यह है कि चोर की पूरी करतूत ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

चोरी से पहले, चोर दूसरों को धोखा देने के लिए हर संभव प्रयास करता है। सबसे पहले, वह मंदिर में प्रवेश करता है और उसके आसपास का सर्वेक्षण करता है। वह फर्श पर बैठा है और प्रार्थना में डूबा हुआ प्रतीत हो रहा है। वह दान पेटी में 10 रुपये का योगदान भी देते हैं। लेकिन अफ़सोस, जब मंदिर में आने वाले लोगों की संख्या कम हो जाती है, तो चोर मौके का फायदा उठाता है और कुशलता से दान पेटी से पैसे निकाल लेता है।

रेवाड़ी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई चोरी

यह घटना रेवाड़ी के धारुहेड़ा कस्बे के पंचमुखी हनुमान मंदिर की है। जहां 9 जुलाई की रात एक चोर मंदिर में आकर बैठ गया और फिर उसने नाटकीय तरीके से चोरी को अंजाम दिया। इस घटना का वीडियो फेसबुक पर ‘अभय’ नाम के यूजर ने पोस्ट किया और लिखा- रेवाड़ी के मंदिर में चोरी।

वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि शख्स दानपात्र के बिल्कुल पास बैठा है। पहले वह हनुमान चालीसा उठाता है। फिर आस-पास के लोगों को देखते है और फिर उसका पाठ शुरू कर देता है। वो दीया भी जलाता है और 10 रुपये मंदिर में चढ़ाता है। लेकिन जब एक-दो श्रद्धालु रह जाते हैं तो दानपात्र का ताला तोड़ देता है और मंदिर से श्रद्धालुओं के जाते ही दानपात्र से मुट्‌ठी भरकर नोट निकालकर शर्ट के अंदर डालकर वहां से फरार हो जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस चोरी से बेखबर पुजारी रामनिवास रात को कपाट बंद कर घर चला जाता। लेकिन जब वह सुबह मंदिर को खोलकर साफ-सफाई शुरू करता है तो उसे दानपात्र टूटा मिलता है। इसके बाद वह तुरंत कमेटी को इसकी सूचना देता है। इसकी शिकायत पुलिस से की जाती है। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।

Also Read: Who is Amogh Lila Das?