चोरों ने गुलाब सिंह चौक के पास आस्था मेडिकल और न्यू सच कहूं मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आस्था मेडिकल स्टोर से 60000 की नगदी और न्यू सच कहूं मेडिकल स्टोर से 2000 की नगदी चोरी की। हिसार के गुलाब सिंह चौक और पुरानी सब्जी मंडी एरिया हिसार में चोरों ने चार दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर हजारों की नकदी और मोबाइल ले गए। घटना का पता चलने पर शहर थाना पुलिस और एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
Also read: बहुमत न मिलने पर राष्ट्रपति रामाफोसा ने बनाई रणनीति, सरकार का नया उद्देश्य
हिसार चोरी के घटना पर सीसीटीवी कैमरे में कैद
चोरों ने गुलाब सिंह चौक के पास आस्था मेडिकल और न्यू सच कहूं मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आस्था मेडिकल स्टोर से 60000 की नगदी और न्यू सच कहूं मेडिकल स्टोर से 2000 की नगदी चोरी की। इसके अलावा तलाक की गेट के नजदीक गणपति मोबाइल स्टोर से 2000 की नगदी और पुराने मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। वही पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक मोबाइल शॉप पर भी चोरी की वारदात हुई है। शहर थाना प्रभारी रिसाल सिंह का कहना है कि पुलिस की टीम जांच कर रही है जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
Also read: हॉरर में कॉमेडी का तड़का है ‘मुंज्या’, स्टोरी से ज्यादा कॉन्सेप्ट ने खींचा लोगों का ध्यान
More Stories
Myanmar Quake Released Energy Equal to 334 Atomic Bombs
चेन्नई के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले नीतीश राणा बने प्लेयर ऑफ द मैच, बताया- कैसे लिखी जीत की स्क्रिप्ट
क्या इतिहास रचेंगे डोनाल्ड ट्रंप? अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई तीसरे कार्यकाल की इच्छा