April 19, 2025

News , Article

Happy Passia

14 धमाकों का मास्टरमाइंड हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, FBI की बड़ी सफलता

अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। एफबीआई और अमेरिकी इमिग्रेशन विभाग ने मिलकर गिरफ्तारी की। पिछले छह महीनों में पंजाब में 14 आतंकी हमलों के लिए वह जिम्मेदार है।
वह भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक है। उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल वह आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) की हिरासत में है। सूत्रों के मुताबिक, उसने आईएसआई और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ मिलकर हमले किए। उसने पंजाब के पुलिस प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। हमलों की जिम्मेदारी उसने सोशल मीडिया पर ली थी।

Also Read: Samwad 2025 बुंदेलखंड में भी दिखा यूपी का असाधारण बदलाव माहेश्वरी

एनआईए की आरोपपत्र में शामिल था हैप्पी पासिया का नाम

23 मार्च को एनआईए ने चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले में चार आतंकियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इसमें बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पाक स्थित आतंकी रिंदा और अमेरिका स्थित हैप्पी पासिया के नाम शामिल थे। दोनों को आतंकी साजिश का मुख्य संचालक और योजना बनाने वाला बताया गया है। उन्होंने भारत में मौजूद गुर्गों को हमले के लिए फंड, हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराया था। चंडीगढ़ में सितंबर 2024 में हुए इस हमले का लक्ष्य पंजाब पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी थे।

Also Read: ICICI बैंक ने घटाई एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें

आम लोगों में डर का माहौल बनाने की साजिश

जांच में सामने आया कि रिंदा और हैप्पी पासिया ने मिलकर ग्रेनेड हमले की साजिश रची थी। उन्होंने कानून प्रवर्तन और आम जनता में डर फैलाने की योजना बनाई थी। इसका मकसद बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी एजेंडे को बढ़ावा देना था।
दोनों ने रोहन मसीह और विशाल मसीह को हमला करने के लिए भर्ती किया था। उन्हें हमले से पहले दो बार टारगेट की रेकी करने के निर्देश दिए गए थे।

Also Read: दिल्ली में युवक की हत्या, हिंदू पलायन पर बवाल

Also Read: गुजरात टाइटंस की किस्मत बदलने उतरा नया ऑलराउंडर, ग्लेन फिलिप्स की जगह टीम में शामिल हुआ गेम चेंजर खिलाड़ी

दिसंबर में आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़

पिछले दिसंबर, पंजाब पुलिस ने ISI-समर्थित BKI आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त किया, जिसे हैप्पी पासिया और हनी चला रहे थे।
इस कार्रवाई में मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह समेत पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। ये सभी बटाला और गुरदासपुर में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।

Also Read: Ranveer Allahbadia shares update on Samay Raina’s comeback, reveals India’s Got Latent controversy got them closer