उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में, पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ की टीम ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया है, जिस पर पहले भी कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवाने का आरोप था। पुलिस को उसकी तलाश में बीते कई दिनों से लगातार काम कर रही थी।
Also Read: ECI Ropes In Ayushmann Khurrana To Urge Young Voters To Vote In Large Numbers
राजीव नयन मिश्रा पुत्र स्व. दीनानाथ मिश्रा प्रयागराज के थाना मेजा ग्राम अमोरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह भरतनगर जेके रोड भोपाल में रह रहा था। आरोपी राजीव थाना कंकरखेड़ा मेरठ के केस क्राइम 166/24 अन्तर्गत धारा 420/467/468/471/120B IPC 2/3/7/8/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित चल रहा था।
Also Read: कोर्ट ने संजय सिंह के लिए जमानत की शर्तें कीं तय
पेपर लीक मामले में राजीव को गिरफ्तार किया गया
इसी मामले में अभियुक्त राजीव को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में प्रकाश में आया है कि गुड़गांव के अलावा राजीव ने रीवा के भी एक रिसोर्ट में अपने गैंग के साथ अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाया था। पूर्व में यह एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है। पेपर लीक मामले में अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम 54 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Also Read: ताइवान में 7.7 तीव्रता का भूकंप, चार की मौत और 50 से ज्यादा घायल
पेपर लीक मामले में गुरुग्राम रिसॉर्ट मालिक को भी गिरफ्तार
इस मामले में एसटीएफ ने गुरुग्राम से रिसॉर्ट मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया था। इसी व्यक्ति के रिसॉर्ट में एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाया गया था। एसटीएफ की मेरठ इकाई के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार नेचर वैली रिजॉर्ट के मालिक सतीश धनकड़ को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही टीम मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी।
Also Read: India predicts searing heat over coming month, threat to lives and power supply
एएसपी बृजेश कुमार सिंह के अनुसार जिन पांच आरोपियों का रिमांड मिला था, उनमें टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मिर्जापुर के शिवम गिरि, भदोही निवासी रोहित पांडेय, प्रयागराज निवासी अभिषेक शुक्ला, बिहार निवासी डॉ. शुभम मंडल और मोनू को 10 दिन के रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट से पांच दिन का रिमांड स्वीकार की गई थी।
Also Read: Delhi: Lawyer rams Mercedes into Fateh Kachori shop, 6 people injured
पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 15 मुकदमों की दर्ज
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की दो पाली की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इस मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी। जांच के बाद खुलासा हुआ कि अहमदाबाद स्थित टीसीआई ट्रांसपोर्ट कंपनी से पांच और आठ मार्च को पेपर लीक हुआ था।एसटीएफ इस मामले में 15 मुकदमे दर्ज कराकर 54 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। गिरोह के मुख्य आरोपी रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा फरार चल रहा था। बुधवार को एसटीएफ ने भोपाल से उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
Also Read: The Impact of Listening on Reading Comprehension and Pronunciation
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case