हरियाणा के पानीपत में तीन साल पहले एक कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था और उन्हें लगा कि मामला सुलझ गया है.
लेकिन बाद में मृतक के भाई ने विदेश से पुलिस को संदेश भेजा. मामले की पुनः जांच की गई तो पता चला कि मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के लिए उसके कत्ल की सुपारी दी थी. हरियाणा के पानीपत में 2021 में हुए विनोद बराड़ा हत्याकांड को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. इस मामले में मृतक की पत्नी निधि ही हत्या की मास्टरमाइंड निकली. निधि ने अपने प्रेमी सुमित के लिए अपने पति विनोद को मरवा दिया.
Also Read: पन्नू की हत्या की साजिश: आरोपी निखिल का चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पण
हत्या की योजना इतनी पेचीदा थी कि मामले को सुलझाने में पुलिस को तीन साल लग गए. पुलिस ने इस मामले में निधि के साथ उसके प्रेमी सुमित और देव सुनार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
Also Read: छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, सुरक्षाबलों ने 8 को मार गिराया
चालाक पत्नी ने पहले पति की हत्या के लिए सुपारी दी और उसे एक्सीडेंट में मरवाने की कोशिश की. जब पति एक्सीडेंट में नहीं मरा, तो पत्नी ने उसकी गोली मारकर हत्या करवा दी. हत्या में शामिल तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. यह घटना परमहंस कुटिया के पास की है.
Also Read: दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल, अफरा-तफरी का माहौल, फ्लाइट्स पर पड़ा बुरा असर
हरियाणा: पत्नी ने पहले पति की हत्या के लिए सुपारी दी
पुलिस ने बताया कि दिसंबर 2021 में वीरेंद्र नामक व्यक्ति थाने आया था. वीरेंद्र ने बताया कि उनके भतीजे विनोद का सुखदेव नगर में हॉरट्रोन नाम से कंप्यूटर सेंटर है.
5 अक्तूबर 2021 की शाम को विनोद परमहंस कुटिया के गेट पर बैठा था, तभी एक पंजाब नंबर की गाड़ी ने उसे सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में विनोद की दोनों टांगे टूट गईं. वीरेंद्र ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उसे गिरफ्तार करवा दिया.
Also Read:भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक तकनीक वाली छह पनडुब्बियां
आरोपी ड्राइवर का नाम देव सुनार उर्फ दीपक है, जिसे भटिंडा से गिरफ्तार किया गया था. घटना के करीब 15 दिन बाद देव सुनार समझौते के लिए विनोद के पास आया, लेकिन विनोद ने समझौता करने से मना कर दिया. इसके बाद देव ने विनोद को अंजाम भुगतने की धमकी देकर वहां से चला गया.
Also Read: मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में मारी टक्कर, पांच की मौत, 25 घायल
15 दिसंबर 2021 को देव ने देसी पिस्तौल से गोली मारकर विनोद की हत्या कर दी. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वीरेंद्र ने दोबारा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया.
More Stories
PM Discusses Tesla’s India Entry with Elon Musk
Facebook Losing Relevance? ‘Worried’ Zuckerberg Breaks Silence
सीलमपुर हत्याकांड: पोस्टरों से झलकी दहशत