पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पिछले 48 घंटों के भीतर तीसरे घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। घुसपैठिए कथित तौर पर पाकिस्तान के खैबर जिले का रहने वाला है और उसे 9-10 मार्च की रात को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में गिरफ्तार किया गया था।
बीएसएफ ने कहा कि घुसपैठिए ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और फिरोजपुर सेक्टर में सीमा चौकी तीरथ के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को देखते ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी ली गई। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने खुद को पाकिस्तान के खैबर जिले का निवासी बताया। एसओपी के अनुसार आगे की कार्रवाई जारी है।
गुरुवार दोपहर भी पाकिस्तानी नागरिक को किया था अरेस्ट
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुरुवार दोपहर पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया। पाकिस्तान में सियालकोट जिले के निवासी आमिर रजा के रूप में पहचाने जाने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ कर्मियों ने सीमा चौकी निक्का के क्षेत्र में सीमा बाड़ से आगे पकड़ लिया।
सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक, घुसपैठिए ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था। बीएसएफ के मुताबिक, “प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घुसपैठिए ने अपना नाम आमिर रजा बताया। उसने कहा कि वो पाकिस्तान के सियालकोट जिले का रहने वाला है।” बीएसएफ के मुताबिक घुसपैठिए से और पूछताछ जारी है।
8-9 मार्च की रात भी एक घुसपैठिए को किया था गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के अमृतसर सेक्टर में राजाताल सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ की 144 बटालियन के जवानों ने भी 8-9 मार्च की दरमियानी रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को रोका था। घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।
सीमा सुरक्षा बल ने कहा कि घुसपैठिए ने बांग्लादेशी नागरिक के रूप में अपनी पहचान बताई थी। उससे भी पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल