उत्तरप्रदेश में होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्याकांड में शामिल महिला की तलाश जारी है. पूछताछ में आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं, बताया कि कैसे और उन्होंने अपहरण और हत्याकांड की इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि कुणाल की हत्या करने के बाद उसके शव को दो दिन तक कार की डिग्गी में डालकर घूमते रहे. इस दौरान बदमाश नोएडा भी गए. जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि महज गाली देने पर कुणाल की हत्या कर दी गई.
उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुणाल शर्मा हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे
Also Read: अब तक नहीं मिले ‘तारक मेहता के सोढ़ी’ एक्टर गुरुचरण सिंह, इंतजार में बूढ़े पिता बेहाल
तथापि, दोनों पक्षों के बीच ब्याज के रुपये को लेकर भी विवाद था. घटना की साजिश रचने वाला आरोपी हिमांशु को पहलवान के नाम से मशहूर है. उसका और उसके करीबी कुनाल का कार बेचने का बिजनेस है. यही नहीं, उसे अलग-अलग कार चलाने का भी शौक है, उसकी दोस्ती कुणाल के पिता कृष्ण शर्मा से थी. दोनों के बीच रुपयों का लेन-देन अक्सर होता रहता था. इसी बीच एक दिन रेस्टोरेंट पर मौजूद व्यापारी के बेटे कुणाल से आरोपी की कहासुनी हो गई. छात्र कुणाल ने उसे गाली दे दी, जिसके परिणामस्वरूप आरोपी हिमांशु बर्दाश्त नहीं कर पाया.
बदला लेने की नीयत से हत्या
बदला लेने की नीयत से हिमांशु ने अपने दोस्त कुनाल और महिला मित्र के साथ मिलकर कुणाल के अपहरण और हत्या की साजिश रच डाली. महिला मित्र हरियाणा की रहने वाली है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, हत्याकांड में उनका साथ होटल संचालक के रिश्तेदार मनोज भी दिया.
Also Read: Pune: ‘Stalker’ attacks student & her family with cutter
जांच में पता चला है कि कुणाल का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे नोएडा के सेक्टर-126 स्थित होटल ले गए. वह विरोध न कर पाए इसलिए उसे नशे का इंजेक्शन देकर कार की डिग्गी में डाल दिया. बस इसी दौरान कुणाल की मौत हो गई. मौत के बाद आरोपियों ने उसके सिर पर वार करके बुलंदशहर की नहर में लाश को फेंक दिया.
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case