January 22, 2025

News , Article

mumbai airport

सिंगापुर की फ्लाइट पर चढ़ने से पहले इमिग्रेशन ने रोका, एक छोटी सी गलती से लड़की पहुंची जेल

थाईलैंड यात्रा कितनी गंभीर हो सकती है, इसका अंदाजा आपको 25 साल की एक स्टूडेंट के मामले से लग जाएगा। मुंबई एयरपोर्ट पर फैशन मर्चेंडाइजिंग की स्टूडेंट एसएस घाटोल को सिंगापुर की फ्लाइट पर चढ़ते समय इमिग्रेशन विभाग ने रोका और पासपोर्ट मांगा। लेकिन स्टूडेंट की एक गलती के कारण उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया।

इमिग्रेशन अधिकारियों ने पाया कि स्‍टूडेंट के पासपोर्ट के चार पन्ने गायब थे, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फर्स्‍ट ईयर की छात्रा घाटोल वर्ली में अपने संस्थान द्वारा प्रायोजित इंटर्नशिप के लिए टूर‍िस्‍ट वीजा पर यात्रा कर रही थी. पुलिस के अनुसार, उसने 11 से 14 फरवरी के बीच थाईलैंड की अपनी पिछली ट्रैवल ह‍िस्‍ट्री को छिपाने के लिए पन्ने हटा दिए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार, उस दौरान उस स्‍टूडेंट घाटोल के एग्‍जाम थे और उसने उससे बचने के लिए झूठा दावा किया था कि वह उसका अस्वस्थ ठीक नहीं है.

Also Read : WHO ने एमपॉक्स को लेकर दी नई चेतावनी

इमिग्रेशन अधिकारियों ने 12 मुहर लगे पन्ने हटाकर खाली पन्ने लगाए

सहायक इमिग्रेशन अधिकारी सुजीत पाटिल ने कहा कि घाटोल को डर था कि जब सिंगापुर इंटर्नशिप के लिए उसका चयन हो गया था, तब संस्थान द्वारा उसका पासपोर्ट मांगे जाने पर उसके धोखे का खुलासा हो जाएगा. इमिग्रेशन ब्यूरो की अधिकारी आस्था मिथल ने बैंकॉक के लिए निर्धारित उड़ान से पहले नियमित जांच के दौरान पवार के पासपोर्ट में कई खाम‍ियां देखीं, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई. बारीकी से जांच करने पर पता चला कि पवार ने 12 मुहर लगे पन्ने हटाकर खाली पन्ने लगा दिए थे.

Also Read: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री : यौन उत्पीड़न के आरोपों से हड़कंप मच गया

पासपोर्ट में छेड़छाड़ कर बैंकॉक यात्रा का प्रयास

वहीं एक अन्‍य मामले में सहार पुलिस ने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा क‍ि तुषार पवार ने उड़ान संख्या एआई-330 से बैंकॉक की यात्रा के लिए अपना पासपोर्ट द‍िया. जांच करने पर इमिग्रेशन अधिकारी ने पाया कि 12 पन्नों के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिन्हें बदलकर नए पन्ने लगा दिए गए. पूछताछ करने पर पवार ने स्वीकार किया कि उसने 2023 और 2024 में अपनी पत्नी को बताए बिना दोस्तों के साथ थाईलैंड की यात्रा की थी, जिसके कारण उसने अपना पासपोर्ट बदल दिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया क‍ि उसे अपनी पत्नी से यात्रा इतिहास छिपाना था, इसलिए उसने पासपोर्ट में नए पन्ने लगा दिए थे.

Also Read : R. माधवन ने करोड़ों का पान मसाला विज्ञापन ठुकराया