January 22, 2025

News , Article

Mukhtar Ansari

कपिलदेव सिंह हत्‍याकांड में मुख्‍तार अंसारी को 10 साल की जेल

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ी खबर है, जहां एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में दस साल की कैद का आदान-प्रदान किया है. कोर्ट ने मुख्तार पर आरोपियों के खिलाफ उच्च दण्ड और दंडाधिकारी का निर्णय सुनाया है. उसने भी आरोपी मुख्तार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी मामले के दूसरे आरोपी सोनू यादव को 5 साल की सजा पाई है, जिसमें उस पर दो लाख रुपये का दंड भी था. इस मामले का संबंध कपिलदेव सिंह के हत्याकांड से है, जिसमें मुख्तार अंसारी गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी थे. एमपी-एमएलए कोर्ट ने 26 अक्टूबर को इस मामले में मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर दर्ज करने के आरोप में दोषी करार दिया था.

Also Read: अब Tata बनाएगा iPhones, भारत ही नहीं दुनियाभर में होगा एक्सपोर्ट

गौरतलब है कि कपिलदेव सिंह हत्याकांड ने पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप मचाया था. यह हत्याकांड साल 2009 में हुआ था. साल 2010 में इस हत्याकांड के लिए मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी. जानकारी के मुताबिक, कपिलदेव सिंह शिक्षक थे. वे करंडा थाना इलाके के सुआपुर गांव में रहते थे. उनकी साफ-सुथरी छवि की वजह से लोग उनका सम्मान करते थे. जब वे रिटायर्ड हुए तो गांव में ही रहने लगे.

Also Read: Man, 82, dies after eating ‘live octopus’ delicacy

कपिलदेव सिंह की हत्या की वजह

बताया जाता है कि साल 2009 में सुआपुर गांव में एक अपराधी रहता था. जिला प्रशासन ने उस वक्त उसके घर की कुर्की की थी. कपिलदेव सिंह ने कुर्की के दौरान घर में मौजूद सामानों की सूची बनाई थी. उन्होंने पुलिस के कहने पर ये लिस्ट बनाई थी. इसी दौरान उस अपराधी को लगा कि कपिलदेव सिंह पुलिस के साथ मिले हुए हैं. उन्होंने ही उसकी मुखबिरी की है. इसी शक में आरोपियों ने कपिलदेवस सिंह को मौत के घाट उतार दिया.

Also Read: Reliance: शेयरधारकों ने ईशा, आकाश और अनंत की नियुक्ति को दी मंजूरी

इस मामले में भी अंसारी को मिल चुकी सजा

बता दें, इससे पहले ईडी ने 14 अक्टूबर को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर और मऊ में स्थित कुछ संपत्तियों को मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जब्त किया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट में भी मुख्तार अंसारी की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई थी. इनके अलावा, मुख्तार अंसारी को कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में भी उम्र कैद की सजा मिली है. उसने इस सजा के खिलाफ अर्जी दाखिल की है. इसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली अदालत के रिकॉर्ड तलब किए हैं. याचिका में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी गई है और सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई है.

Also Read: Elon Musk’s Vision: X Becoming a Bank with No Account Necessity