मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी एक बार फिर हुई है, जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने 400 करोड़ रुपये की मांग की है. पहले एक बार 20 करोड़ और फिर 200 करोड़ रुपये की मांग की गई थी. इस बार की धमकी के बाद, तीन बार मुकेश अंबानी को ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है. मुकेश अंबानी को भारत सरकार द्वारा Z प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है, लेकिन इसके खर्च को वह अपने द्वारा उठाते हैं.
Also Read: आठवीं बार बैलोन डी’ओर पुरस्कार से सम्मानित हुए लियोनेल मेसी
धमकी देने वाले इस बार ईमेल में यह भी लिखा है कि जब पुलिस अभीतक उसे खोज नहीं पाई तो गिरफ्तार भी नहीं कर सकती है. बताया गया हैक कि तीनों ईमेल एक ही ईमेल आईडी से भेजे गए हैं. पुलिस ने अभी तक जितनी जांच की है उसके मुताबिक, जिस कंप्यूटर से ये ईमेल भेजे जा रहे हैं उसका आईपी एड्रेस बेल्जियम का है. मुंबई पुलिस इंटरपोल के संपर्क में है और VPN के जरिए ईमेल की डीटेल्स खंगाली जा रही है.
Also Read: बीड: आगजनी, बसों में तोड़फोड़, आखिरकार कलेक्टर का बड़ा फैसला, लगाया कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
बढ़ाई गई मुकेश अंबानी की सुरक्षा
हालांकि, पुलिस को शक है कि धमकी देने वाला कहीं और बैठा हुआ है और वह बेल्जियम के VPN का इस्तेमाल करके ईमेल भेज रहा है. ईमेल आईडी के मुताबिक, धमकी देने वाले का नाम शादाब खान है. इस बार के ईमेल में लिखा है, ‘अब हमने अपनी डिमांड 400 करोड़ कर दी है. तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी चाक-चौबंद हो, हमारा एक स्नाइपर ही तुम्हारी जान ले सकता है.’ लगातार धमकियां आने के बाद मुंबई पुलिस ने अंबानी के घर एंटीलिया पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
Also Read: Pentagon Unveils Nuclear Bomb 24 Times Stronger than Hiroshima’s
हालांकि, इस पूरे मामले पर मुकेश अंबानी या उनके परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. मुंबई पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है और ईमेल भेजने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है.
Also Read: Vice President: Go To Courts Instead of Protesting On Streets
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case