मां किसी भी कदर अपने रोते हुए बच्चे को शांत करने के लिए कई कोशिशें करती हैं, लेकिन एक मां ने यह कार्रवाई करने का अनूठा तरीका अपनाया है, जिसे अपने बच्चे की रोने की आवाज़ सुनना पसंद नहीं था. उसने बच्चे के गले को दबाकर हमेशा के लिए उसे चुप करा दिया. इस भड़की महिला ने अपने ही कलेजे के टुकड़े को मारकर मां की ममता को नष्ट कर दिया है. मात्र दो साल की आयु में ही, बच्चे को रोने की सजा देना उसके लिए जान की कीमत थी. अब, इस महिला को इस अपराध में जेल में भेज दिया गया है. यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो में हुआ है.
Also Read: महाराष्ट्र: रायगढ़ में बस पलटने से बड़ा हादसा, 2 यात्रियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
रोजन अंसारी उर्फ जब्बार के पुत्र निजामुद्दीन की शादी छह साल पूर्व पचंबा थाना क्षेत्र के सुग्गासार गांव की युवती अफसाना खातून के साथ हुई थी. निजामुद्दीन मूकबधिर है. दोनों के दो पुत्र हुए. बड़ा पुत्र चार साल का जबकि छोटा पुत्र दो साल का है. गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर नोक-झोंक हुई. पति को कमरे से बाहर कर महिला ने अपने छोटे पुत्र के साथ अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. परिजनों के अनुसार महिला किसी से फोन से बात कर रही थी. इस दौरान बालक रो रहा था. परिजनों के अनुसार उसे चुप कराने के बजाय महिला भड़क गई और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
Also Read: South Delhi: Cab driver stabbed to death for not giving space to overtake
मां की दृष्टि: बच्चे की मौत में शादीशुदा जीवन की बाधा?
आवेदक रोजन अंसारी के अनुसार रात में महिला अपने पति व बड़े पुत्र को बाहर कर छोटे पुत्र के साथ कमरे के अंदर थी. उसे खाना खाने के लिए बुलाया गया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर बाद वे बाहर निकली और अपने पति को अंदर सोने के लिए बुला ले गई. जैसे ही उसका पति अंदर गया तो देखा कि बालक अचेत पड़ा हुआ है. वो बाहर निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद अन्य परिजन भी बच्चे के पास गये. बच्चे की स्थिति गम्भीर देख इलाज के लिए रात में ही दौड़ पड़े. लेकिन तब-तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.
Also Read: India and Russia inch closer to jointly producing weapons
इधर आरोपी महिला अफसाना खातून का कहना है कि पति से नोक झोंक से वे गुस्से में थी. वो फोन से किसी से बात कर रही थी इस दौरान बच्चा जोर-जोर से रो रहा था. गुस्से में बालक की हाथ से पिटाई कर दी और किनारे धकेलने के चक्कर मे जोर से धक्का दे दिया. जिससे बालक बेड से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. हत्या का उसका कोई इरादा नहीं था. इधर महिला के ससुर रोजन अंसारी का कहना है कि उसके मायकेवाले उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते हैं. कुछ दिन पहले उसकी बहु भी यूपी से वापस लौटी है. वहां से आने के बाद किसी से फोन से बात करते रहती है. कहा कि फोन के चक्कर में बच्चे को गला दबाकर हत्या कर दी.
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल