शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 और दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिसोदिया की 7 दिन की और रिमांड मांगी थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि मोबाइल के डेटा के साथ छेड़छाड़ हो रही है और इसका डेटा निकाला जा रहा है। कोर्ट ने ईडी की दलील सुनने के बाद 22 मार्च तक सिसोदिया को केंद्रीय एजेंसी की कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया।
सिसोदिया ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा, ईडी वाले मुझसे आधा घंटे पूछताछ करते हैं, फिर ब्रेक पर चले जाते हैं। सिसोदिया ने दावा किया कि पहले हाफ में कोई सवाल-जवाब नहीं होता है। दूसरे हाफ में आधा घंटे होता है। कल मैंने ईडी से कहा था सवाल-जवाब पूछकर इसे खत्म कीजिए। इसपर ईडी के वकील हुसैन ने कहा कि सीबीआई केस में सिसोदिया ने कहा कि उनका मानसिक प्रताड़ना हो रही है। क्योंकि उनसे देर तक पूछताछ होती है।
वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने सिसोदिया की तरफ से पेश होते हुए कहा कि हम सुन रहे हैं कि सीबीआई रिमांड केस या ईडी रिमांड। ये सभी फैक्ट तो सीबीआई के आवेदन में भी थे। माथुर ने कहा कि एक एजेंसी ने ईमेल की जांच की और पिछले साल अक्टूबर में पूछताछ की। अब तो उन्हें बताना है कि मेरे खिलाफ मामला बनाने के बाद उन्होंने क्या किया?
More Stories
JD Vance: जयपुर से रवाना, सिटी पैलेस दौरा रद्द
BCCI Sends Tough Message To Pakistan After Pahalgam Terror Attack
पहलगाम हमले पर बोले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के विरोध के बीच कही ऐसी बात