December 24, 2024

News , Article

UP news

शोभायात्रा के दौरान भगवा झंडा लेकर ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर चढ़ गया युवक, 4 गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया. दरअसल, एक युवक भगवा झंडा लेकर धर्म विशेष से जुड़े स्थल ‘इमाम चौक’ के पास स्थित चबूतरे पर पहुंच गया. लेकिन इससे पहले कि वो वहां पर झंडा लगा पाता लोगों ने उसे खदेड़ दिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके आधार पुलिस ने अब आरोपियों पर एक्शन लिया है. मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. 

Also Read: इजरायल ने शुरू की बदले की कार्रवाई, ईरान के इस्फहान में हुए कई धमाके

बता दें कि पूरा मामला 17 अप्रैल का है, जब कन्नौज के थाना कोतवाली क्षेत्र में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. बड़ी संख्या में लोग इस शोभायात्रा में शामिल थे. तभी अचानक से एक युवक भगवा झंडा लेकर ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर चढ़ गया. युवक वहां पर झंडा फहराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोक दिया और चबूतरे से उतार दिया. 

Also Read: कर्नाटक के एमसीए छात्रा ने किया प्रेम से इनकार, सिरफिरे आशिक ने कॉलेज कैम्पस में कर दी हत्या

शोभायात्रा के दौरान तनाव फैलने के बाद गिरफ्तारियों की पहचान

इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. दो पक्ष आमने-सामने आ गए. पुलिस भी अलर्ट हो गई. शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. जांच-पड़ताल के दौरान सीसीटीवी के आधार पर चार आरोपियों की पहचान हुई, जिन्हें कन्नौज पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. 

Also Read: सलमान खान के घर फायरिंग से पहले शूटर्स ने बिहार में की हथियारों की प्रैक्टिस

इस मामले को लेकर एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि जो युवक ‘इमाम चौक’ के चबूतरे पर झंडा लेकर चढ़ा था उसका नाम अभय है. उसके तीन दोस्तों ने झंडा लगाने के लिए 100 रुपये की शर्त लगाई थी. उसी शर्त को पूरा करने के लिए अभय ने ये हरकत की. 

Also Read: Why Voting in India is Done Secretly: Ensuring Fairness and Freedom

कोतवाली कन्नौज में हुई गिरफ्तारियों की पहचान

कन्नौज एसपी के मुताबिक, 17 अप्रैल को थाना कोतवाली में शाम के वक्त रामनवमी की शोभायात्रा निकल रही थी. शोभा यात्रा के दौरान रास्ते में ‘इमाम चौक’ के पास चबूतरा पड़ता है. ये दूसरे समुदाय के लिए धार्मिक कार्यों में प्रयोग किया जाता है. जब शोभायात्रा इस चौक के पास पहुंची तो यात्रा में से एक युवक अचानक झंडा लेकर चबूतरे पर चढ़ गया. जिसे तत्काल स्थानीय लोगों और पुलिस ने उतार दिया. 

Also Read: भारत के खनन और निर्माण उपकरण उद्योग में गिरावट का पूर्वानुमान

उसको पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया. आज (19 अप्रैल) चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. झंडा लेकर जो युवक चढ़ा था उसका नाम अभय उर्फ मुर्गी है. उसके जो अन्य साथी हैं यह सारे कोतवाली कन्नौज के रहने वाले हैं. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.  

Also Read: Why Voting in India is Done Secretly: Ensuring Fairness and Freedom

हालांकि, शोभायात्रा निकालने वाले आयोजकों का दावा है कि पहले दूसरे पक्ष ने उनके झंडे को फाड़ दिया था, जिसके बाद माहौल बिगड़ा. लेकिन पुलिस उनपर एक्शन लेने के बजाय हमारी तरफ के लोगों पर कार्रवाई कर रही है.