पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्याकांड मामले में अदालत ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया है. साकेत कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी करार दिया है. मकोका के तहत सजा सुनाई जाएगी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडे ने बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें पूरी होने के बाद 13 अक्टूबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सौम्या विश्वनाथन की मां ने कहा है कि हमने अपनी बेटी खो दी है लेकिन यह फैसला दूसरों के लिए भी एक निवारक के रूप में काम करेगा. वहीं उन्होंने दोषियों के लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग की है. वहीं उनके पिता ने कोर्ट के फैसले पर कहा कि न्याया हुआ है. सौम्या विश्वनाथन टीवी टूडे नेटवर्क में काम करती थीं. 15 साल से परिवार को इंसाफ का इंतजार था. इससे पहले अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडे ने बचाव और अभियान पक्षों की दलीलें पूरी होने के बाद 13 अक्टूबर को इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
Also Read: Kerala: Bus With 40 Sabarimala Pilgrims Overturns, 13 injured
लूटपाट के लिए की गई थी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या
पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 को जब रात साढ़े तीन बजे अपनी कार से घर लौट रही थीं, तब गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने दावा किया था कि इस हत्या का मकसद लूटपाट था. उनकी हत्या के मामले में पांच लोगों- रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने आरोपियों पर कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम लगाया था.
Also Read: Maharashtra: Loss-making MSRTC starts to profit

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 4% बढ़ा
जिगिशा घोष की हत्या में शामिल थे आरोपी
पुलिस ने कहा कि आईटी पेशेवर जिगिशा घोष की हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी से विश्वनाथन हत्याकांड की गुत्थी सुलझी. दरअसल साल 2009 में दिल्ली में ही एक और लड़की हत्या हुई. बीपीओ में काम करने वाली जिगिशा घोष की हत्या हुई थी. जिगिशा की हत्या 18 मार्च 2009 में हुई. सुबह करीब 4 बजे जिगिशा की ऑफिस की कैब ने उन्हें उनके घर के पास उतारा. वो अपने घर जा रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया. तीन दिन बाद 21 मार्च को सूरजकुंड में जिगिशा की लाश मिली.
Also Read: ‘Time is up’: Iran embassy in Syria appears to warn Israel
अपहरण के बाद की गई थी जिगिशा की हत्या
जिगिशा मर्डर केस की जांच में 5 लोगों के नाम सामने आए. ये नाम- रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी थे. इन्होंने जिगिशा का अपहरण कर उसका कत्ल किया था. कत्ल की जांच के दौरान ही पता चला कि इन्हीं पांचों ने कुछ महीने पहले सौम्या विश्वनाथन को भी मौत के घाट उतारा था.
Also Read: Belt and Road summit: Putin set to meet ‘dear friend’ Xi
More Stories
BJP MP’s Lok Sabha Speech Puts Uttarakhand BJP Government in the Spotlight
BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू
Maharashtra Council Accepts Breach of Privilege Notice Against Kunal Kamra