December 27, 2024

News , Article

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, जैश का एक आतंकवादी ढेर, दूसरे की तलाश जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों को शोपियां में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया। जवानों के पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी भी मारा गया है। दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग हो रही है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

कुलगाम-शोपियां में एक्टिव था आतंकी कामरान 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान कमरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के कापरेन इलाके में शुक्रवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के पास एक और आतंकी के छिपे होने का इनपुट है। पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान जैश के कमरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है, जो कुलगाम और शोपियां इलाके में काफी एक्टिव था। तलाशी अभियान अभी जारी है।’’