December 23, 2024

News , Article

dead body found in train

महू-नागदा पैसेंजर और लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में युवती की मिली लाश

महू-नागदा पैसेंजर और लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में युवती की 6 टुकड़ों में मिली लाश के मामले में अब एक और ट्रेन का नाम जुड़ गया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस हत्याकांड को एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कई लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है.

लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस और महू-नागदा पैसेंजर में युवती की 6 टुकड़ों में मिली लाश

लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी प्लेटफार्म नंबर-5 पर खड़ी तीसरी ट्रेन से फरार हो गए. पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरों की दोबारा जांच कर रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके.

Also Read:लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख: 30 जून को संभालेंगे पदभार

दो अलग-अलग ट्रेनों में एक युवती के 6 कटे अंग पाए गए हैं. दो राज्यों की पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है. अब इस मर्डर मिस्ट्री में लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस और महू-नागदा पैसेंजर के अलावा एक और ट्रेन का नाम भी जुड़ गया है. यह भी माना जा रहा है कि आरोपी एक नहीं, बल्कि कई हो सकते हैं. पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्लेटफार्म नंबर-5 से ट्रेन पकड़कर फरार हो गए.

Also Read:पुणे पोर्श कांड: 90 मिनट में शराब पर 48 हजार उड़ाए थे नाबालिग आरोपी ने

आरोपियों की संख्या अधिक होने का अंदेशा इसलिए है क्योंकि जिस ट्रॉली बैग में मानव अंग थे, उसमें हैंडल नहीं था और बिना हैंडल के उसे आसानी से नहीं खींचा जा सकता. ट्रॉली बैग और दो बोरों में महिला के अंगों को डालकर ट्रेनों की बोगियों में रखा गया था.

रेलवे पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है

अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी या आरोपियों ने नागदा से आने वाली ट्रेन में उज्जैन के पहले ही शव के एक ट्रॉली बैग और एक बोरी को गार्ड के पास वाली बोगी में रखा था. जब यह ट्रेन उज्जैन स्टेशन पर पहुंची, तो एक और बोरी (जिसमें हाथ और पैर थे) ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में रखी गई. इसके बाद आरोपी पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी तीसरी ट्रेन से फरार हो गए. रेलवे पुलिस ने मामले में आरोपियों की पहचान बताने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Also Read:उत्तर प्रदेश:देश में सबसे ज्‍यादा यूपी में ब‍िजली की मांग, टूटे रिकॉर्ड

अब तक की जांच में यह पता चला है कि आरोपी या आरोपियों ने नागदा से आने वाली ट्रेन में उज्जैन से पहले ही शव के एक ट्रॉली बैग और एक बोरी को गार्ड के पास वाली बोगी में रखा था.

Also Read:अटलांटा फूड कोर्ट में गोलीबारी, पुलिस ने स्थिति संभाली

जब यह ट्रेन उज्जैन स्टेशन पहुंची, तो एक और बोरी, जिसमें हाथ और पैर थे, ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में रख दी गई. इसके बाद आरोपी पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी तीसरी ट्रेन से फरार हो गए. रेलवे पुलिस ने आरोपियों की पहचान बताने वाले को 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.