जांच में जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आईजी ने कहा है कि जांच में नाम सामने आने पर भोले बाबा से पूछताछ की जा सकती है। हादसे के बाद पांच नंबरों से बाबा को 20 कॉल किए गए हैं। मुख्य आयोजक और उसके पांच सहयोगियों ने भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को हर घटनाक्रम की जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि बाबा के निर्देश पर ही सभी ने भूमिगत होने का निर्णय लिया।
Also Read: ऋषि सुनक को पछाड़ कीर स्टार्मर संभालेंगे यूके की कमान
जांच में नाम आने पर होगी बाबा से पूछताछ: आईजी
आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है और जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनके अनुसार कार्रवाई की जा रही है। जांच में नाम सामने आने पर भोले बाबा से पूछताछ हो सकती है। मुकदमे की विवेचना सीओ हाथरस रामप्रवेश राय को सौंपी गई है, और इंस्पेक्टर कोतवाली हाथरस विजय कुमार को सहयोगी विवेचक नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हादसे की जांच जारी है और शुरुआती जांच में एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read: कॉलेज में प्रवेश से मना किए जाने पर बेंगलुरु के छात्र ने सुरक्षा गार्ड पर किया चाकू से हमला
सत्संग में एक लाख से अधिक भीड़ पहुंची थी
सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में 2 जुलाई को आयोजित भोले बाबा के सत्संग में एक लाख से अधिक भीड़ पहुंची थी। प्रशासन का जो मानना है उसके मुताबिक 50 हजार से ज्यादा भीड़ महिलाओं की थी। सत्संग भले ही 12 बजे से शुरू हुआ था लेकिन दूरदराज से पहुंची महिलाएं सुबह को 7 बजे से ही पंडाल में पहुंच गईं थीं। उस वक्त गर्मी बहुत थी और उमस से यहां मौजूद लोग परेशान हो रहे थे। दोपहर को जब सत्संग खत्म हुआ तो महिलाएं जाने लगीं।
Also Read: बिहार: सीवान में गिरा 40 साल पुराना पुल..गावं में घुसा नदी का पानी
अब इतनी भीड़ के बीच जो बुजुर्ग महिलाएं थीं उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बेहोशी सी छाने लगी। झारखंड से पहुंची गोमती ने बताया कि उन्हें ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत रहती है। फेफड़े भी कमजोर हैं। भीड़ में ऐसा लगने लगा था कि दम घुट जाएगा। एक सेवादार को दर्द बताते हुए कहा कि उसे भीड़ के बीच से निकाल दो। इस पर सेवादार चिल्लाते हुए बोला…कुछ नहीं होगा बाबा का नाम पुकारो। वह बेहोश होकर गिर गई थी। बाद में उसके साथ आईं गांव की महिलाएं उसे बाहर निकालकर ले गईं। कुछ ऐसा ही हुआ नई बस्ती की ब्रहमो देवी के साथ। उनकी उम्र भी 60 साल है।
Also Read: हाथरस: भगदड़ की शिकार युवती की जुबानी पूरी कहानी, राजस्थान, एमपी,
More Stories
प्रदीप रंगनाथन: ना सिक्स पैक, ना फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर से फीस पहुंची 12 करोड़
Anxious Alia Bhatt opens up on India-Pakistan tensions, thinks of ‘soldiers who will never come home’ on Mother’s Day
Influence of Gambhir Grows, “Rare” Authority Claimed Post Kohli Decision