छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली मारे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जवानों को सूचना मिली थी कि कई नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर रहे हैं, जिसके बाद डीआरजी टीम ने उनकी घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों के बीच सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं और कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए।
यह मुठभेड़ कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर के जंगलों और पहाड़ियों में हुई। जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों ओर से देर तक गोलीबारी हुई। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
बस्तर आईजी ने बताया कि सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए, कई हथियार बरामद हुए।
Also read : Space, Sea Should Be Subjects of Cooperation, Not Conflict: PM Modi
मुख्यमंत्री ने जवानों की सफलता को सराहा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा, “सुरक्षाबल के जवानों ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया। जवानों की यह सफलता सराहनीय है।
हमारी सरकार नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति से संघर्ष कर बस्तर में विकास, शांति और सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
Also read : शेयर बाजार: विवाद से अदाणी के शेयर टूटे, सेंसेक्स चढ़ा
सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
हमारी सरकार नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संघर्ष कर, बस्तर में विकास, शांति, सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।
बता दें कि इससे पहले दक्षिण बस्तर, गरियाबंद और कांकेर में भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगल में बीते 16 नवंबर को नक्सल-पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान पांच नक्सली मारे गए थे और शव बरामद किए गए थे। इसमें 40 लाख के इनामी नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सभी नक्सलियों आठ-आठ लाख का इनाम घोषित था।
Also read : कर्नाटक: हेयर ड्रायर का स्विच ऑन करते ही हुआ धमाका, उड़ गई महिला के हाथ की उंगलियां
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा