उत्तर 24 परगना जिले के संदेशाली में शुक्रवार (5 जनवरी) को, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर हमला हुआ. ईडी की टीम कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में कई लोकेशन पर छापेमारी कर रही थी. टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम रेड मारने के लिए पहुंची थी, जिस पर हमला हुआ. स्थानीय लोगों और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ईडी और सीआईएसएफ पर हमला किया.
Also Read: कोलकाता पुलिस को मिली भारतीय संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी
भीड़ ने ईडी अधिकारियों और सीआईएसएफ के वाहनों को भी निशाना बनाया. मिली जानकारी के मुताबिक, 200 से ज्यादा लोगों की भीड़ ने अधिकारियों और सीआईएसएफ के जवानों को घेर लिया. सीआईएसएफ ईडी अधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उनके साथ थी. भीड़ ने सरकारी अधिकारियों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की. अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. इस घटना पर बीजेपी ने नाराजगी जताई है.
Also Read: US has launched Operation Prosperity Guardian

कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर बीजेपी के पश्चिम बंगाल यूनिट के प्रमुख सुकंता मजूमदार ने कहा कि ये घटना दिखाती है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर क्या कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इन सभी के खिलाफ शिकायत और भ्रष्टाचार का आरोप है. स्वाभाविक है कि प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई करेगा. यह हमला दिखाता है कि रोहिंग्या राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं.’
Also Read: गौतम अडानी की लंबी छलांग, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा
ED टीम की छापेमारी
फिलहाल ईडी के अधिकारियों ने बोनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आद्या के ससुर और टीएमसी नेता बिजॉय कुमार घोष के घर पर छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी की टीम ने शंकर आद्या के कर्मचारी अंजन मालाकार और बिश्वजीत घोष के यहां पर भी छापेमारी की है. शंकर आद्या के भाई की आईसक्रीम फैक्ट्री पर भी छापेमारी की गई है. ईडी ने प्रमोटर गोपाल बनिक के सिथी मोड़ स्थित घर पर भी छापेमारी शुरू कर दी है.
Also read: Gautam Adani overtakes Mukesh Ambani as India’s richest man
More Stories
PM Discusses Tesla’s India Entry with Elon Musk
Facebook Losing Relevance? ‘Worried’ Zuckerberg Breaks Silence
सीलमपुर हत्याकांड: पोस्टरों से झलकी दहशत