एयर इंडिया की बिजनेस क्लास में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री पर किया पेशाब। घटना 26 नवंबर 2022 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पुरुष यात्री नशे में था। मामले की जानकारी के बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन से घटना की रिपोर्ट मांगी है। DGCA ने बुधवार को कहा, “हम एयरलाइन से रिपोर्ट मांग रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन ने 26 नवंबर की घटना के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज की है जिसमें विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली आ रहा था। अधिकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब विमान दिल्ली में लैंडिंग के करीब था।
क्या हुआ था फ्लाइट में?
दरअसल, 26 नवंबर को एक महिला न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में यात्रा कर रही थी। वो बिजनेस क्लास की सीट पर बैठी हुई थी। फ्लाइट AI-102 दोपहर एक बजे के करीब न्यूयॉर्क-जेएफके एयरपोर्ट से रवाना हुई। विमान में शांत वातावरण था। सभी यात्री अपनी सीट पर बैठे थे, तभी इस महिला के सीट के करीब नशे में धुत एक व्यक्ति पहुंचा और पैंट की जिप खोलकर महिला के ऊपर टॉयलेट करने लगा।
इसके बाद वो कुछ देर तक उसी स्थिति में वहां खड़ा रहा। तभी बगल में बैठे यात्री ने आपत्ति जताई, जिसके बाद वो व्यक्ति वहां से आगे चला गया। महिला ने बताया कि व्यक्ति के वहां से जाने के तुरंत बाद केबिन क्रू के लोगों को इस घटना के बारे में बताया। महिला ने कहा कि उसके कपड़े और सामान पेशाब से भीग गए थे। इसके बाद वो वॉशरूम गई और कपड़े चेंज किए।
क्रू मेंबर्स की तरफ से उसे पजामा और एक चप्पल दिया गया। इसके बाद भी महिला करीब आधे घंटे तक टॉयलेट के पास ही खड़ी रही क्योंकि सीट से काफी बदबू आ रही थी। कीटनाशक छिड़कने के बाद भी बदबू दूर नहीं हुई थी। इसके बाद चालक दल की तरफ से उसे एक सीट दी गई जहां वो एक घंटे तक बैठी रही।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा