November 6, 2024

News , Article

drugs

दुबई से दिल्ली: 7 हजार करोड़ की ड्रग्स का बड़ा जाल, ग्राहक और बिक्री शहरों का खुलासा

दिल्ली में जब्त की गई 500 किलो ड्रग्स कैसे आई और इसे किन लोगों तक पहुंचाना था? जानें पुलिस ने इस ऑपरेशन को किस प्रकार सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

दिल्ली में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की नशे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। यह कारोबार छिपकर चल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी थी और वे तस्करों को भी पकड़ने का इंतजार कर रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने 500 किलो कोकीन की 7 हजार करोड़ रुपए की खेप सीज की। जानें इसकी स्रोत और ग्राहक कौन थे।

Also Read : केआरएन हीट एक्सचेंजर का शेयर 118% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ।

कहां से कहां भेजी जा रही थी नशे की खेप

पुलिस को ड्रग कार्टल के संदेशों से कोकीन की खेप की जानकारी मिली, जो पनामा से दुबई और गोवा होकर दिल्ली भेजी जानी थी।

सीक्रेट बातचीत के अनुसार, यह ड्रग्स यूपी के हापुड़ और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के महिपालपुर पहुंचना था। पुलिस ने जाल बिछाकर इसे पकड़ लिया।

Also Read : सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को लगाई फटकार, पराली जलाने पर कार्रवाई नहीं

दिल्ली में कैसे लाई गई हजारों करोड़ की ड्रग्स

पुलिस को कोकीन की जानकारी मिलते ही उसने जाल बिछाया। 500 किलो कोकीन से 50 लाख डोज बनाने का प्लान था, जो दिल्ली, मुंबई और अन्य जगहों पर भेजी जानी थी।

तस्करों की योजना विफल हुई और वे पकड़े गए। पुलिस उनके इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के कनेक्शन की जांच कर रही है।

इन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप थ्रेमा पर दो संगीत प्रेमियों के बीच हुई संदिग्ध बातचीत की निगरानी के चलते पुलिस को कोकीन तस्करी के बारे में जानकारी मिली।

Also Read : HIBOX ऐप से निवेश के नाम पर ठगी