दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में RAU’s IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. हाल ही में एमसीडी ने नेहरू विहार स्थित कोचिंग सेंटर दृष्टि (द विजन) को सील कर दिया है. एमसीडी ने बताया कि सर्वे के दौरान नेहरू विहार के टावर नंबर 1, 2 और 3 के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चल रही थी, जिसे अब सील कर दिया गया है.
Also Read: American woman chained to tree in Maharashtra’s Sindhudurg forest
एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई
अपनी इस कार्रवाई के बारे में बताया हुए निगम ने कहा कि एमसीडी ने कोचिंग/शिक्षण उद्देश्य के लिए बेसमेंट का इस्तेमाल करने के बिल्डिंग निमयों के उल्लंघन के लिए दृष्टि विजन आईएएस को सील कर दिया है. एमसीडी ने यह भी बताया कि फील्ड स्टाफ द्वारा किए गए सर्वे के दौरान अधिभोग प्रमाण पत्र के उल्लंघन में टावर नंबर एक, दो और तीन के संयुक्त बेसमेंट में कोचिंग चलती हुई पाई गई, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग के सेंटर को सील कर दिया है.
Also Read: अर्जुन बाबुता ने मेन्स 10 मीटर एयर राइफल में हासिल किया चौथा स्थान
इससे पहले रविवार को दिल्ली नगर निगम ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया. साथ ही, कोचिंग सेंटरों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया है.
एमसीडी के अधिकारी राजेंद्र नगर इलाके में चल रहे कई कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की. मेयर शैली ओबेरॉय ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र नगर में जितने भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहे हैं, एमसीडी ने उनकी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जरूरत पड़ने पर यह अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा. देर रात तक 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए.
Also Read: Arjun Babuta Misses Shooting Medal in 10m air rifle men’s final
नेहरू विहार: 7 लोग गिरफ्तार, पानी भरने से 3 छात्रों की मौत
बता दें कि बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है. इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था. यानी अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने उस व्हीकल (SUV) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था.
Also Read: Ravi Kishan introduces bill for official status to Bhojpuri
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case