केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में ‘अवैध बार’ चलाने का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस ने एक और दावा किया है। जिसमें गोवा के कोर्जुएम गांव में स्मृति ईरानी के नाम से आलीशान घर हाेने की बात कही है। कांग्रेस के मीडिया प्लेटफॉर्म INC TV पर दस्तावेजों में लिखे एड्रेस की फोटोज हैं।पोस्ट में लिखा है कि यह घर सिली सोल्स बार से महज 10 KM की दूरी पर है। इन फोटोज में से एक में जुबिन ईरानी का नाम और दूसरे में 65 लाख रुपए की रकम और घर का पता लिखा है।
स्मृति ने भेजा बिना शर्त माफी मांगने का नोटिस
उधर, रविवार को स्मृति ने कांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश, नेटा डिसूजा और पवन खेड़ा को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में उनकी बेटी जोइश के खिलाफ फैलाई जा रही गलत, भ्रामक, अपमानजनक बातों पर रोक लगाने की बात कही है। साथ ही अपनी बेटी से बिना शर्त लिखित माफी मांगने और आरोपों को तुरंत वापस लेने के लिए कहा है।
More Stories
Three Khalistani militants attacking a Punjab police post were killed in a UP encounter
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg