December 23, 2024

News , Article

Buahra-Bibi-Imran-Khan

बुशरा बीबी के इफ्तार के खाने में दो से तीन बूंदे टायलेट क्लीनर मिलाई गई

बुशरा बीबी के इफ्तार के खाने में दो से तीन बूंदे टायलेट क्लीनर मिलाई गई थीं। उन्होंने कहा कि इस दिन के खाने के बाद बुशरा की सेहत खराब हो गई थी. इसके परिणामस्वरूप, उन्हें नजरबंद करने के लिए उनके घर को सब-जेल में बदल दिया गया है.

Also Read: महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन, आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग का मामला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की प्रवक्ता ने गुरुवार को दावा किया कि बुशरा के इफ्तार के खाने में टॉयलेट क्लीनर की दो से तीन बूंदें मिली थीं. उन्होंने कहा कि क्लीनर को 24 फरवरी को शब-ए-बारात के दौरान दिए गए भोजन में मिलाया गया था.

Also Read: भारत की उड़ान: एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चार मेडल दर्ज

जियो न्यूज ने बुशरा बीबी की प्रवक्ता मशाल युसूफजई से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि उन्होंने पाया कि उनके इफ्तार के खाने में दो से तीन बूंदे टायलेट क्लीनर की मिलाई गई थीं. उन्होंने दावा किया कि उस दिन के खाने के बाद बुशरा की तबीयत खराब हो गई और हर रोज उनकी सेहत बिगड़ती जा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज सहित कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि गिरफ्तारी के बाद से उनकी सेहत खराब हो रही है, ऐसे में उनके साथ कुछ तो हुआ है.

Also Read: Ice-cream vendor stabbed to death near Delhi India Gate

इमरान खान की शादी को फरवरी में गैर इस्लामिक निकाह घोषित किया गया था

कुछ दिन पहले, इमरान खान ने भी अपनी पत्नी बुशरा बीबी के खाने में टॉयलेट क्लीनर मिलाकर दिए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने जज नासिर जावेद की कोर्ट में कहा था कि खाने में टॉयलेट क्लीनर होने की वजह से बुशरा को पेट में जलन सबसे कई दिक्कतें हो रही हैं और उसकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। बुशरा और इमरान खान की शादी को फरवरी में गैर इस्लामिक निकाह घोषित किया गया था, जिसके बाद से वह दो अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिए गए.

Also Read: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

बुशरा को नजरबंद करने के लिए उनके घर को सब-जेल में बदला दिया गया है, जबकि इमरान खान रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं. खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री की सलाहकार यूसुफजई ने आरोप लगाया है कि उन्हें इमरान खान की पत्नी होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.