उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में, बेखौफ बदमाशों ने एक नई नवेली दुल्हन की कार को स्कूटी से पीछा किया, और फिर रास्ते में कार को ओवरटेक करके ड्राइवर की बेहद बदमाशी से पिटाई की. उन्होंने कार की चाबी ले ली और फिर फरार हो गए. इसके परिणामस्वरूप, दूल्हा-दुल्हन को दूसरी कार से रवाना करना पड़ा, जिससे सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार को हटाकर जाम खुलवाया. फिलहाल, सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावर हमलावरों की तलाश की जा रही है.
Also Read: Farmers begin ‘rail roko’ at several locations across Punjab
बारात से लौटते समय कार के पीछे बदमाशों ने किया हमला
दरअसल, थाना कुरारा के एक गांव से 13 फरवरी को बारात मौदहा तहसील के गांव गई थी. दुल्हन की विदाई के लिए बेरी गांव के पवन द्विवेदी की कार बुक की गई थी. पवन स्वंय कार ड्राइव करके दूल्हे को लेकर गया था. बीते बुधवार की सुबह वो दुल्हन को विदा कराकर दूल्हे संग अपनी कार से लेकर वापस गांव जा रहा था. तभी नगर पालिका के पार्क के पास से स्कूटी सवार तीन लोग कार का पीछा करने लगे.
Also Read: भारत से चीन स्मगल किए जा रहे 2 करोड़ के 28 लाख मोर पंख किये जब्त
पवन के अनुसार, उक्त तीनों कार सवार दुल्हन पर फब्तियां कस रहे थे. लेकिन वह इनकी अनदेखी करता हुआ तेजी से कार को लेकर आगे बढ़ने लगा. इसी बीच तीनों स्कूटी सवार ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया और उसकी बेहरमी से पिटाई करनी शुरू कर दी. स्कूटी की चाबी से पवन के चेहरे और पेट में कई वार किए, जिससे उसके चेहरे से खून निकलने लगा. कार की चाबी निकालकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.
Also Read: भारतीय और चाइनीज कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा यूरोपीय संघ
सीसीटीवी की मदद से तलाश में जुटी हमीरपुर पुलिस
बदमाशों द्वारा की गई इस दुस्साहसिक वारदात से कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. बीच रास्ते कार के खड़ी होने से जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. मजबूरी में कार में सवार दूल्हा और दुल्हन को दूसरी कार से भेजना पड़ा. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. जिसके बाद कार को मौके से हटाया गया.
Also Read: मध्य प्रदेश: महंगा हुआ लहसुन, रु 400 किलो है कीमत; किसानों ने खेतों में लगाए कैमरे
पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार हमलावरों की तलाश में लगी है. घायल ड्राइवर द्वारा घटना की तहरीर थाने में दी गई है. हमीरपुर थाने के इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया की कार सवार दुल्हन को फब्तियां कसने और ड्राइवर की पिटाई की सूचना मिली है. सीसीटीवी से मनचलों की पहचान की जा रही है, जल्दी उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
More Stories
यूक्रेन के साथ जंग में रूसी सेना में काम कर रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता
Delhi Fog: 47 Trains, Multiple Flights Delayed; IMD Predicts Rain and Thunderstorms Next Week
HC Grants Bail to Two Accomplices of Former BJP MLA