उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले में 9 साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि वह कोल्ड ड्रिंक का लालच देकर बच्चे को सुनसान जगह पर ले गया था फिर वहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
Also Read: भीषण गर्मी से त्राहिमाम, महाराष्ट्र के अकोला में लगी धारा 144
पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र का है, जहां 40 साल के एक शख्स ने 9 साल के बच्चे को पहले कोल्ड ड्रिंक पिलाई और फिर बाद में सरकारी अस्पताल के पीछे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग को धमकी भी दी कि यदि वो अपना मुंह खोलेगा तो वह उसे मौत के घाट उतार देगा.
Also Read: Cyclone Remal rips through Bengal: Storm floods farmlands, flattens homes
बिजनौर: आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को पकड़ लिया गया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा रहा है. घटना को लेकर एक महिला ने शिकायत दी थी कि मुहल्ला कायस्थान निवासी शब्बन (उम्र 40 वर्ष) उसके 9 वर्षीय बेटे को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बहला-फुसलाकर अपने साथ शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सरकारी अस्पताल के पीछे सुनसान जगह ले गया था, जहां शब्बन ने बच्चे के साथ रेप किया. आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
Also Read: पुणे पोर्शे केस: नाबालिग के ब्लड सैंपल में हेराफेरी करने के आरोप में दो डॉक्टर अरेस्ट
लेकिन लड़के की चीख सुनकर जब मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी अपने कपड़े वहीं छोड़कर भाग गया. लड़के की मां का कहना है कि आरोपी इस घटना से पहले भी बच्चे के साथ दुष्कर्म कर चुका है. लेकिन लड़के ने डर के कारण नहीं बताया. इस बार जब आरोपी ने बच्चे को पीटा तो उसने पूरी कहानी बताई.
Also Read: US: 1-Year-Old Dies Of Cardiac Arrest After Mother’s Boyfriend Hits Him
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आरोपी को मौके पर ले जाकर साक्ष्य जुटाए हैं. शेरकोट थाना प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
More Stories
प्रदीप रंगनाथन: ना सिक्स पैक, ना फिल्मी बैकग्राउंड, फिर भी बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर से फीस पहुंची 12 करोड़
Anxious Alia Bhatt opens up on India-Pakistan tensions, thinks of ‘soldiers who will never come home’ on Mother’s Day
Influence of Gambhir Grows, “Rare” Authority Claimed Post Kohli Decision