बिहार के पटना और गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यह धमकी ईमेल के जरिए प्राप्त हुई, जिससे दोनों हवाई अड्डों पर हड़कंप मच गया। पटना एयरपोर्ट के निदेशक को दोपहर करीब 1:10 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके तुरंत बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई. वडोदरा एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं. वडोदरा के हरनी पीएस के इंस्पेक्टर आरडी चौहान ने बताया कि गोपनीय सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें गठित की गई हैं और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, एम्बुलेंस, और फायर टेंडर को तैनात किया गया है.
Also Read: दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी, ईमेल से मिला था मैसेज
हाल ही में श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी मची थी अफरा-तफरी
हाल ही में श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसमें 177 यात्री सवार थे. सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और विमान की श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. विमान को आइसोलेशन में भेजकर यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया और पूरे विमान की जांच की गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला.
ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं और इनकी जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और धमकी भरे ईमेल्स और कॉल्स की गहनता से जांच कर रही हैं. इन घटनाओं से हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Also Read: भारत के पास अब पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु हथियार: रिपोर्ट
More Stories
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा पर गंभीर आरोप के बाद जारी हुआ अरेस्ट वारंट
Gujarat Shocker: Woman Claims Nerve Damage After Doctor Operates on Wrong Leg
Indian-Origin Immigrant Jailed for 5 Years in UK Wickes Assault Case