बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक बड़ी पटकथा में कार्रवाई की है, जिसके तहत ब्लास्ट को अंजाम देने वाले एक आरोपी और एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया गया है. जिन दो आरोपियों को जांच एजेंसी ने पकड़ा है, उनके नाम अब्दुल मथीन और मुसाविर शाजीब हैं.
Also Read: Rameshwaram cafe blast: NIA detains two suspects from West Bengal
जांच एजेंसी ने पहले मुख्य आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान की थी, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था. इस मामले में एक अन्य साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा की भी पहचान की थी, जो अन्य मामलों में भी एजेंसी द्वारा वांछित है. दोनों को पकड़ लिया गया है.
Also Read: माइकल जैक्सन की बायोपिक का फर्स्ट ट्रेलर हुआ जारी
इससे पहले एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक जगह सहित कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को हिरासत में लिया गया था. एनआईए ने इस केस को 3 मार्च को अपने हाथ में लिया था. NIA ने कुछ दिनों पहले प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि ब्लास्ट को किसने अंजाम दिया था.
More Stories
NEP Row Pradhan Urges Stalin to Rise Above Politics
Powerlifter Yashtika Acharya, 17, Dies in Training Accident
संभल हिंसा: 208 आरोपियों के खिलाफ 4175 पन्नों की चार्जशीट दाखिल