पंजाब पुलिस को खुफिया इनपुट के बाद पता चला कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश पटियाला जेल में रची गई थी। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने जीशान अख्तर को हत्या की सुपारी दी थी, जिसने विदेश में मौजूद गैंग के अन्य सदस्यों से बातचीत कर पूरी योजना बनाई। पंजाब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और डीजीपी गौरव यादव ने जेल प्रबंधन व एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को इसकी जांच सौंपी है। एडीजीपी जेल अरुण पाल सिंह ने पटियाला जेल प्रबंधन से बातचीत की है, जहां जीशान को रखा गया था, और वहां के कैदियों से पूछताछ जारी है।
Also Read:प्रधानमंत्री मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
यह हत्या अनुज थापन की मौत का बदला लेने के लिए की जा रही थी। गौरतलब है कि सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में अनुज थापन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में अनुज ने पुलिस कस्टडी में आत्महत्या कर ली थी। लॉरेंस के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर कहा गया कि सिद्दीकी की हत्या अनुज की मौत का बदला है।
Also Read:बहराइच में शहर-गांवों में तनाव, कई इलाकों में इंटरनेट बंद
लॉरेंस गिरोह का जेल से अपराध विस्तार
लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह हरियाणा-पंजाब की जेलों में सक्रिय है और वहां से वह युवाओं को पैसे, ऐशोआराम और फिल्मी लाइफस्टाइल का लालच देकर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। कई हाई प्रोफाइल हत्याकांडों में हरियाणा के शूटरों का नाम पहले भी सामने आ चुका है, जैसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या में।
Also Read:दिल्ली: मरीज के पेट से निकला जिंदा कॉकरोच, डॉक्टर्स रह गए दंग
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस हत्याकांड पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें फांसी की सजा दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। गैंगस्टर लॉरेंस के गिरोह में हरियाणा के युवा बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। पहले भी कई हाई प्रोफाइल हत्याकांडों में हरियाणा के शूटरों का नाम सामने आया है, जैसे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में। गैंग जेल में बंद युवाओं को पैसे और ऐशोआराम का लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेल रहा है।
Also Read:तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
More Stories
Congress Seeks Clarity on Truce, Raises US Role Concern
Emotional Bharti Singh responds to backlash for visiting Thailand during Indo-Pak conflict: ‘Aap log bahut bhole ho’
भारतीय सेना के दिए बेइंतहा दर्द में भी ‘मुस्कुरा’ रहा पाकिस्तान, ‘नापाक’ माइंडगेम समझिए