उत्तर प्रदेश के अमरोहा में आरएसएस नेता और उनकी बेटी की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरएसएस नेता योगेश चंद्र सर्राफ के बेटे, बहू, और नौकर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पीछे घर में चल रहे विवाद और गलत गतिविधियों का आरोप है. हालांकि, कानूनी कदमों की प्रक्रिया जारी है और इस मामले में जाँच की जा रही है. इसके साथ ही, अमरोहा की फॉरेंसिक टीम ने मेहनत करके कुछ महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किए हैं, जिनके आधार पर पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे इशांक अग्रवाल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है.
अमरोहा के मोहल्ले कटरा गुलाम अली में शुक्रवार की रात को आरएसएस नेता योगेश चन्द्र सर्राफ और उनकी बेटी सृष्टि की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को लूटपाट के लिए की गई हत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने पूरा प्लान बनाया था. सैनिटाइजर से घर को धोया गया था और सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी.
also read: भारत से चीन स्मगल किए जा रहे 2 करोड़ के 28 लाख मोर पंख किये जब्त
घरेलू विवाद से उत्पन्न खौफनाक घटना: पुलिस ने आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया
पुलिस पूछताछ में मृतक योगेश चन्द्र अग्रवाल सर्राफ के बेटे इशांक अग्रवाल ने बताया कि पिता के कई महिलाओं से संबंध थे और वह एक मुस्लिम महिला से शादी भी करना चाहते थे. इसी वजह से वह उनको कुछ भी नहीं देना चाहते थे. वह अपना हिस्सा लेकर और उसे बेचकर दिल्ली में शिफ्ट होना चाहता था. हालांकि, उसके पिता इस बात के लिए राजी नहीं थे और इसी वजह से उसने घर का गंदा माहौल देखकर अपना कारोबार दिल्ली में शिफ्ट किया था और वहीं पर गत्ते की फैक्ट्री लगाई थी.
also read: 1 नहीं हल्द्वानी हिंसा के हैं कई सूत्रधार, पुलिस ने शुरू की धरपकड़; 5 गिरफ्तार
आरोपी इशांक के मुताबिक, घर में रोजाना झगड़ा होता था. साथ ही, पत्नी भी ससुर की इस बात को लेकर परेशान थी. इन बातों से परेशान होकर, उसने अपनी पत्नी और अपनी फैक्ट्री में एक नौकर के साथ मिलकर अपने पिता को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया. शुक्रवार की रात को प्लान के मुताबिक, घर में सोते समय अपने पिता योगेश चन्द्र सर्राफ की दराती से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त उसकी बहन सृष्टि ने यह सारी घटना देख ली. इसके बाद उसको भी उन्होंने मौत के घाट उतार दिया.
फिलहाल, एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर अमरोहा नगर कोतवाली पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच, शहर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ-साथ एसओजी टीम ने इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है. 24 घंटे में ही डबल मर्डर का खुलासा करते हुए, मृतक कारोबारी योगेश चन्द्र अग्रवाल के हत्या के आरोपी बेटे इशांक अग्रवाल, उसकी बहू और नौकर को जेल भेज दिया गया है.
More Stories
BJP MP’s Lok Sabha Speech Puts Uttarakhand BJP Government in the Spotlight
BPSC 70वीं परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट ने याचिका खारिज, रिजल्ट रहेगा लागू
Maharashtra Council Accepts Breach of Privilege Notice Against Kunal Kamra